HomeShare Marketइस IPO को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी मौका, 100 रुपये से...

इस IPO को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी मौका, 100 रुपये से कम भाव, जानें GMP

ऐप पर पढ़ें

किसी कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने का इंतजार कर रहे लोगों के पास आज एक सुनहरा मौका है। Systango Technologies Limited का आईपीओ 2 मार्च को ओपन हुआ था। कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आज आखिरी मौका है। बता दें, Systango Technologies Limited ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 85 से 90 रुपये तय किया है। 

खूब किया जा रहा है सब्सक्राइब? 

सोमवार सुबह 10 बजे तक इस आईपीओ को ओवर आल 7.93 गुना अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका था। जिसमें रिटेल सेक्शन को 17.83 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। क्वालीफाइड इस्टीट्यूशन इंवेस्टर्स कैटगरी में 0.61 प्रतिशत और नॉन-इंस्टीट्यूशनल कैटगरी में 9.16 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। बता दें, कंपनी का आईपीओ आज यानी 6 मार्च 2023 को क्लोज हो रहा है। 

यस बैंक पर रखिए नजर आज आ सकती है बड़ी खबर, छोटे निवेशक क्या करें?

क्या है ग्रे मार्केट का हाल? 

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट् के अनुसार कंपनी के शेयर आज 25 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक बरकरार रहा तो कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 115 रुपये पर हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो इस आईपीओ के सब्सक्राइब करने के बाद जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे उनकी किस्मत खुल सकती है। 

इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने वाले निवेशक ध्यान दें कि कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 10 मार्च 2023 को हो सकता है। जबकि कंपनी शेयर बाजार में 15 मार्च को अपना डेब्यू कर सकती है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular