HomeShare Marketइस IPO को पहले दिन जमकर किया गया सब्सक्राइब, प्राइस बैंड ₹160,...

इस IPO को पहले दिन जमकर किया गया सब्सक्राइब, प्राइस बैंड ₹160, जबरदस्त लिस्टिंग की उम्मीद

ऐप पर पढ़ें

Kody Technolab IPO: सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी कोडी टेक्नोलेब का IPO आज 15 सितंबर को निवेश के लिए ओपन हो गया। पहले दिन इस इश्यू को शानदार रिस्पॉन्स मिला और इसे जमकर सब्सक्राइब किया गया। कोडी टेक्नोलेब के आईपीओ को  पहले दिन 60% सब्सक्राइब किया गया। बता दें कि इस इश्यू में निवेशक 20 सितंबर तक दांव लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड ₹160 तय किया गया है। कोडी टेक्नोलैब आईपीओ एक एसएमई इश्यू है। यह आईपीओ पूरी तरह से 17.20 लाख इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है।

क्या है डिटेल
इस SME इश्यू के एक लॉट में कंपनी के 800 शेयर शामिल हैं। यानी एक रिटेल निवेशक को कम से कम ₹128,000 रुपये लगाने होंगे। इसका संभावित अलॉटमेंट डेट 25 सितंबर है और जिन्हें आईपीओ अलॉट नहीं होंगे उन्हें 26 सितंबर तक रिफंड भेज दिया जाएगा। वहीं, अलॉटी के डीमैट अकाउंट में 27 सितंबर तक शेयर भेज दिए जाएंगे। वहीं, यह आईपीओ 28 सितंबर को बाजार में लिस्ट हो सकता है। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड कोडी टेक्नोलैब आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ रजिस्ट्रार है।

60% हुआ सब्सक्राइब 
बोली प्रक्रिया के पहले दिन शुक्रवार को कोडी टेक्नोलैब आईपीओ को अब तक 60% सब्सक्राइब किया जा चुका है। दोपहर 3:05 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सार्वजनिक निर्गम को ऑफर पर 16.33 लाख शेयरों की तुलना में 9.83 लाख इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

 इस खबर के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर खरीदने की मची होड़, ₹55 पर आया शेयर का भाव

क्या चल रहा GMP
कोडी टेक्नोलैब आईपीओ आज जीएमपी यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम आज ₹45 प्रति शेयर है। इसका मतलब है कि कोडी टेक्नोलैब के शेयर ग्रे मार्केट में ₹45 प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। आज शुक्रवार के जीएमपी और आईपीओ प्राइस के मुताबिक, कोडी टेक्नोलैब के शेयर ₹205 प्रति शेयर पर लिस्ट होने का अनुमान है, जो कि इश्यू प्राइस से 28.12% का प्रीमियम है।

RELATED ARTICLES

Most Popular