HomeShare Marketइस IPO को ठंडा रिस्पॉन्स, लिस्टिंग के दिन कमाई या नुकसान, GMP...

इस IPO को ठंडा रिस्पॉन्स, लिस्टिंग के दिन कमाई या नुकसान, GMP से मिले संकेत

ऐप पर पढ़ें

Samhi Hotels IPO: साम्ही होटल्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सुस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस आईपीओ के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 12 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 1,370 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत कंपनी की 6,25,29,831 शेयरों की पेशकश पर कुल 77,89,502 शेयर के लिए बोलियां मिली हैं।

आंकड़ों के अनुसार, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को सात प्रतिशत जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) श्रेणी को 58 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। साम्ही होटल्स के आईपीओ को इश्यू के पहले दिन को 7 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला था।

18 सितंबर तक मौका: आईपीओ के तहत 1,200 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा इसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत 1.35 करोड़ इक्विटी शेयर रखे गए हैं। कंपनी ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 616.54 करोड़ रुपये जुटाए हैं। वहीं, आईपीओ 18 सितंबर को बंद होगा।

ग्रे मार्केट के संकेत: गुरुग्राम की कंपनी साम्ही होटल्स के आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 119-126 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, ग्रे मार्केट में यह आईपीओ सुस्त नजर आ रहा है। अगर टॉपब्रोकरेज की वेबसाइट की मानें तो ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी 10 रुपये है। इसका मतलब हुआ कि साम्ही होटल्स के शेयरों की लिस्टिंग 136 रुपये के स्तर पर हो सकती है। यह करीब 8 प्रतिशत का मामूली प्रीमियम है। ये उन निवेशकों के लिए निराश करने वाला है, जिन्हें लिस्टिंग के दिन ही धमाकेदार रिटर्न की उम्मीद थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular