ऐप पर पढ़ें
एक छोटी कंपनी के आईपीओ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। यह कंपनी कृष्का स्ट्रैपिंग सॉल्यूशंस है। कंपनी का आईपीओ 127.16 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 291.94 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 150.47 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा करीब 5 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
बढ़कर 75 रुपये पहुंच गया ग्रे मार्केट प्रीमियम
बाजार के जानकारों का कहना है कि कृष्का स्ट्रैपिंग सॉल्यूशंस के आईपीओ (Krishca Strapping Solutions IPO) को ग्रे मार्केट में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। जानकारों के मुताबिक, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 75 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड 51-54 रुपये है। अगर कंपनी के शेयर 54 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और 75 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम बना रहता है तो कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 129 रुपये के करीब हो सकती है। यानी, कृष्का स्ट्रैपिंग सॉल्यूशंस के शेयर 138.89 पर्सेंट प्रीमियम के साथ लिस्ट हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- टाटा की कंपनी को 200 करोड़ से ज्यादा मुनाफा, 606% डिविडेंड का ऐलान
29 मई को लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर
कृष्का स्ट्रैपिंग सॉल्यूशंस (Krishca Strapping Solutions) के शेयर 29 मई 2023 को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी का आईपीओ 16 मई 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 19 मई तक ओपन रहेगा। आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार 24 मई 2023 को फाइनल होगा। कृष्का स्ट्रैपिंग सॉल्यूशंस के शेयर एनएसई एसएमई एक्सचेंज में लिस्ट होंगे। रिटेल इनवेस्टर्स केवल 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। 1 लॉट में 2000 शेयर हैं। यानी, 1 लॉट के लिए रिटेल इनवेस्टर्स को 1.08 लाख रुपये लगाने होंगे।
यह भी पढ़ें- एक खबर ने दिखाया असर, बर्गर किंग चलाने वाली कंपनी के शेयर 20% तक उछले
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।