ऐप पर पढ़ें
एडवर्टाइजिंग एजेंसी, क्रेयॉन्स एडवर्टाइजिंग के आईपीओ (Crayons Advertising IPO) को पहले ही दिन तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी का आईपीओ 22 मई 2023 को ओपन हुआ और रिटेल इनवेस्टर्स की तरफ से मजबूत डिमांड के कारण क्रेयॉन्स एडवर्टाइजिंग का आईपीओ कुछ ही घंटों के भीतर फुल सब्सक्राइब हो गया। खबर लिखे जाने तक पहले दिन कंपनी का आईपीओ टोटल 4 गुना सब्सक्राइब हो गया है। आईपीओ का रिटेल कोटा 7.88 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 1.27 गुना और क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 0.01 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
62 रुपये पहुंच गया शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम
क्रेयॉन्स एडवर्टाइजिंग के आईपीओ (Crayons Advertising IPO) को ग्रे मार्केट में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 62 रुपये के प्रीमियम पर पहुंच गए हैं। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 62-65 रुपये है। अगर कंपनी के शेयर 65 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और 62 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम बना रहता है तो कंपनी के शेयर 127 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, पहले ही दिन इनवेस्टर्स को 95 पर्सेंट से ज्यादा का फायदा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- एक बार फिर मार्केट में आएंगे ₹1000 के नोट? RBI गवर्नर ने दिया यह जवाब
एंकर इनवेस्टर्स को ऑफर किए 18.30 लाख शेयर
आईपीओ खुलने से पहले क्रेयॉन्स एडवर्टाइजिंग ने एंकर इनवेस्टर्स को 18.30 लाख शेयर ऑफर किए थे। यूरोप के बैंक सोसाइटी जनरल ओडीआई और दूसरे घरेलू इंस्टीट्यूशनल फंड्स ने क्रेयॉन्स एडवर्टाइजिंग की एंकर बुक को सब्सक्राइब किया है। सोसाइटी जनरल ओडीआई को 4.62 लाख शेयर अलोकेट किए गए हैं। इसके अलावा, राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज, एनएवी कैपिटल इमर्जिंग स्टार फंड, सिल्वर स्टैलियन फंड ने एंकर राउंड में हिस्सा लिया है।
यह भी पढ़ें- 4350 रुपये के ऑल टाइम हाई से 80% टूटा यह शेयर, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा
2 जून को लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
क्रेयॉन्स एडवर्टाइजिंग का आईपीओ 25 मई 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। वहीं, 30 मई 2023 तक कंपनी के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल होगा। कंपनी के शेयर 2 जून 2023 को एक्सचेंज में लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी आईपीओ के जरिए 41.80 करोड़ रुपये जुटा रही है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।