HomeShare Marketइस IPO के लिस्ट होते ही शेयर खरीदने की मची होड़, अपर...

इस IPO के लिस्ट होते ही शेयर खरीदने की मची होड़, अपर सर्किट पर स्टॉक

ऐप पर पढ़ें

IPO News: शेयर बाजार में आज तीन कंपनियों डेब्यू किया है। इन तीन कंपनियों में Sealmatic India लिमिटेड भी है। कंपनी ने शेयर बाजार में आज म्यूट एंट्री की है। शेयर बाजार में लिस्टिंग के कुछ ही देर बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 236.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बता दें, Sealmatic India का आईपीओ 17 फरवरी को ओपन हुआ था। 

अडानी ग्रुप कंपनियों की धामकेदार वापसी, खत्म हुआ हिंडनबर्ग का कहर!

कितने रुपये पर हुई थी लिस्टिंग? 

शेयर बाजार में Sealmatic India की लिस्टिंग 225 रुपये पर हुई थी। यानी कंपनी की म्यूट लिस्टिंग हुई थी। हालांकि, कुछ देर बाद कंपनी के शेयरों का भाव लुढ़क कर 216 रुपये के लेवल पर आ गया था। लेकिन कुछ ही देर बाद निवेशकों को रुझान फिर से इस स्टॉक की तरफ बढ़ा। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 235.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, यह कंपनी का अपर सर्किट बैंड है। 

यह भी पढे़ंः IPO हो तो ऐसा! लिस्टिंग के साथ कंपनी को हुआ 80 प्रतिशत का फायदा 

Sealmatic India के आईपीओ के विषय में – 

1- Sealmatic India प्राइस बैंड – 220 से 225 रुपये 
2- Sealmatic India लॉट साइज – 600 शेयर 
3- Sealmatic India आईपीओ ओपनिंग डेट – 17 फरवरी 2023 
4- Sealmatic India आईपीओ क्लोजिंग डेट – 21 फरवरी 2023 
5- Sealmatic India आईपीओ शेयर अलॉटमेंट – 24 फरवरी 2023 
6- Sealmatic India आईपीओ लिस्टिंग डेट – बीएसई 
7- Sealmatic India आईपीओ लिस्टिंग – 1 मार्च 2023 

RELATED ARTICLES

Most Popular