ऐप पर पढ़ें
ज्वेलरी कंपनी Joyalukkas India लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बुरी खबर है। दरअसल, शेयर बाजार को रेग्युलेट करने वाली संस्था भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की वेबसाइट के मुताबिक Joyalukkas India ने ₹2300 करोड़ के आईपीओ को वापस ले लिया है।
कंपनी ने पिछले साल पब्लिक इश्यू के जरिए फंड जुटाने के लिए सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड-हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था। आईपीओ के जरिए प्राप्त आय का उपयोग कुछ ऋणों का भुगतान करने और नए स्टोर खोलने के लिए किया जाना था।
Joyalukkas आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, हैटोंग सिक्योरिटीज इंडिया प्राइवेट, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स थे। Joyalukkas India का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया है। बता दें कि केरल में स्थित Joyalukkas लगभग 68 शहरों में शोरूम संचालित करती है और देश के सबसे बड़े आभूषण खुदरा विक्रेताओं में से एक है।