HomeShare Marketइस IPO का 3 दिन में 73 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP 77 रुपये,...

इस IPO का 3 दिन में 73 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP 77 रुपये, अगले हफ्ते लिस्टिंग

ऐप पर पढ़ें

Vasa Denticity के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन बंद हो गया है। इस एसएमई आईपीओ को सब्सक्राइब करने वाले निवेशकों की निगाह अब कंपनी की लिस्टिंग पर टिकी हुई है। कंपनी अगले हफ्ते यानी 2 जून 2023 को मार्केट में डेब्यू करेगी। Vasa Denticity IPO पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए ग्रे मार्केट ने धमाकेदार लिस्टिंग की उम्मीद जताई है। 

क्या है ग्रे मार्केट का हाल? (Vasa Denticity IPO GMP Today)

टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार Vasa Denticity IPO आज 77 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जोकि निवेशकों के नजरिए से अच्छी खबर है। अगल यही ट्रेंड बरकरार रहा तो कंपनी लिस्टिंग के दिन निवेशकों को 60 प्रतिशत से अधिक का फायदा करवा सकती है। बता दें, कल यानी 26 मई को ग्रे मार्केट में Vasa Denticity IPO 70 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध था। 

1 शेयर पर 130 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान 

आईपीओ को मिला शानदार रिस्पॉस 

Vasa Denticity IPO का आईपीओ 23 मई को ओपन हुआ था। और 25 मई को क्लोज हुआ था। 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर का प्राइस बैंड 121 रुपये से 128 रुपये तक किया गया था। आईपीओ ओपनिंग के आखिरी दिन कंपनी को 67.99 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। 3 दिन में ही Vasa Denticity IPO को 73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular