ऐप पर पढ़ें
Elin Electronics IPO : एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 27 दिसंबर 2022 को किया जाएगा। जो कोई निवेशक इस आईपीओ पर दांव लगाया होगा वह शेयरों का अलॉटमेंट ऑनलाइन ही चेक कर सकता है। आइए जानते हैं क्या है उसका पूरा प्रोसेस –
एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ अलॉटमेंट लिंक (Elin Electronics IPO allotment link)
जिस किसी निवेशक ने कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाया होगा वह अपना स्टेटस ऑनलाइन देख सकता है। इसके लिए निवेशक बीएसई या फिर KFintech टेक की वबेसाइट पर जाकर अपना अलॉटमेंट देख सकते हैं। निवेशक अगर बीएसई का विकल्प चुन रहे हैं तो वो bseindia.com/investors/appli_check.aspx लिंक पर क्लिक करें।
बीएसई की वेबसाइट के लिए फॉलो करें ये स्टेप –
1- सबसे पहले – bseindia.com/investors/appli_check.aspx लिंक पर जाएं।
2- एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ को सिलेक्ट करें।
3- एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ एप्लीकेशन नंबर लिखें।
4- पैन डीटेल्स साझा करें।
5- ‘I’m not a robot’ पर क्लिक करें।
6- सब्मिट करें।
इस कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने का आज आखिरी मौका, ग्रे मार्केट से मिल रहे हैं ये संकेत
ग्रे मार्केट में कंपनी की हालत पस्त
टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में आज 8 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं। जोकि निवेशकों के लिए अच्छा संकेत नहीं माना जा सकता है। अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो कंपनी के शेयर बाजार में डिस्काउंट पर लिस्ट हो सकती है। बता दें, एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ स्टॉक मार्केट में 30 दिसंबर 2022 को डेब्यू करेगी।