HomeShare Marketइस हफ्ते बोनस शेयर की होगी बरसात, ये 2 कंपनियां Ex-Bonus ट्रेड...

इस हफ्ते बोनस शेयर की होगी बरसात, ये 2 कंपनियां Ex-Bonus ट्रेड करेंगी

ऐप पर पढ़ें

Bonus Share: किसी अच्छे स्टॉक पर पोजीशन बनाने वाले निवेशकों को शानदार रिटर्न के साथ-साथ बोनस, डिविडेंड आदि का फायदा भी मिलता रहता है। अगर आप भी बोनस शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो इस सप्ताह आपके पास अच्छा मौका है। मौजूदा सप्ताह में शेयर बाजार में 2 कंपनियां एक्स-बोनस शेयर के रूप ट्रेड करेंगी। ये कंपनियां 360 वन वाम लिमिटेड (360 One Wam LTD) और पल्ज इलेक्ट्रॉनिक्स (Pulz Electronics) हैं। आइए जानते हैं इन दो कंपनियां का रिकॉर्ड डेट कब है?

360 वन वाम लिमिटेड (IIFL Wealth Management Limited)

फाइनेंशिएयल सर्विस देने वाली कंपनी ने योग्य निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस के रूप में देगी। इसके अलावा 360 वन वाम लिमिटेड 1:2 हिस्सों में बंटेगा। कंपनी ने इस बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के लिए 2 मार्च 2023 का रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर एनएसई में 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1763.55 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। 

कर्ज मुक्त कंपनी देने जा रही है 1200 प्रतिशत का डिविडेंड, एक्सपर्ट बुलिश

पल्ज इलेक्ट्रॉनिक्स (Pulz Electronics) 

कंपनी पिछले 35 सालों से ऑडियो सिस्टम्स प्रोड्यूस कर रही है। अपने सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने का फैसला किया है। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 1 मार्च 2023 तय किया है। T+1 सेटेलमेंट कैटगरी में आने की वजह से कंपनी 1 मार्च 2023 को ही एक्स-बोनस के रूप में ट्रेड करेगी। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 52 करोड़ रुपये है। 

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 99.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। पिछले 5 सालों के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 370 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, 3 साल पहले जिस किसी ने इस ऑडियो प्रोड्यूसन कंपनी के शेयरों पर दांव लगाकार अबतक होल्ड किया होगा उनका रिटर्न 483 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया होगा। बता निवेशकों के लिए पिछला एक साल भी शानदार रहा है। इस दौरान पोजीशनल निवेशकों को कंपनी ने 218 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular