HomeShare Marketइस हफ्ते इन 4 स्टॉक पर रखिए नजर, कर सकते हैं मालामाल,...

इस हफ्ते इन 4 स्टॉक पर रखिए नजर, कर सकते हैं मालामाल, जानें डीटेल्स

ऐप पर पढ़ें

Stock To Watch this week: बीते सप्ताह शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। निफ्टी 1.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,594.35 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ। तो वहीं, सेंसेक्स 1.53 प्रतिशत की तेजी साथ 59808.97 अंक पर क्लोज हुआ था। निफ्टी में सरकारी बैंकों का इंडेक्स 5.4 प्रतिशत की तेजी के साथ टॉर गेनर रहा है। इसके अलावा निफ्टी मेटल 3.55 प्रतिशत और निफ्टी बैंक में 2.13 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। इस हफ्ते कौन से 4 स्टॉक बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, आइए जानते हैं – 

6 महीने में 245 प्रतिशत का रिटर्न देने वाले स्टॉक को होगा 5 हिस्सों में बंटवारा, रिकॉर्ड डेट होली के बाद 

Hedged के फाउंडर और सीईओ राहुल घोष ने 2 स्टॉक की पहचान की है। जो इस सप्ताह बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। आइए जानते हैं टारगेट प्राइस – 

1- रिलायंस – चार्ट में रिलायंस शार्ट टर्म के लिए शानदार दिखाई दे रहा है। एक्सपर्ट इस स्टॉक को 2495 रुपये के लेवल तक होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं। बीते एक महीने के दौरान रिलायंस शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 

2- केनरा बैंक – वीकली चार्ट पर ये स्टॉक भी अच्छा नजर आ रहा है। पिछले सप्ताह केनरा बैंक बुलिश कैंडल स्टिक पैटर्न बनाते हुए क्लोज हुआ था। ऐसे में जो कोई 290 रुपये के आस-पास इस स्टॉक पर दांव लगाए हैं वो 320 रुपये के लेवल तक इसे होल्ड कर सकता है। वहीं, स्टॉप लॉस 275 रुपये है। पिछले 6 महीने में इस बैंक के शेयरों में 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

आइए अब जानते हैं की अरहिंत कैपटिल के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रतनेश गोयल के अनुसार कौन से स्टॉक पर अगले हफ्ते नजर रखने की जरूरत है। 

1- हरिओम पाइप्स – शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 360 रुपये के स्टॉफ लॉस को ध्यान में रखते हुए यह स्टॉक 500 या 550 रुपये के लेवल तक जा सकता है। 

2- टीडीएस पॉवर – इस स्टॉक की कीमत में भी शुक्रवार को 8 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखी गई। जिसके बाद कंपनी के शेयर का भाव एनएसई में 154.95 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ। एक्सपर्ट ने 175/190 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 135 रुपये का स्टॉप लॉस सेट किया है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular