HomeShare Marketइस स्‍टॉक से राकेश झुनझुनवाला को मिला 'जीरो' रिटर्न, अब पोर्टफोलियो से...

इस स्‍टॉक से राकेश झुनझुनवाला को मिला ‘जीरो’ रिटर्न, अब पोर्टफोलियो से किया बाहर, बेच दी पूरी हिस्सेदारी 

Rakesh Jhunjhunwala portfolio: शेयर बाजार के ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला इस साल मेटल शेयरों को लेकर कुछ खास पॉजिटिव नहीं हैं जितने एक साल पहले तक थे। लेटेस्ट शेयरधारिता पैटर्न के मुताबिक, बिग बुल ने जून 2022 तिमाही के दौरान राज्य द्वारा संचालित एल्युमीनियम माइनर नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड यानी नाल्को (NALCO) को अपने पोर्टफोलियो से बाहर कर दिया है। बता दें कि करीब तीन तिमाही तक इस शेयर को अपने पास रखने के बाद दिग्गज निवेशक ने मेटल स्टॉक में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है। इसके पीछे कारण शेयरों का खराब प्रदर्शन हो सकता है। दरअसल, इस साल इस शेयर ने अब तक ‘शून्य’ रिटर्न दिया है। 

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की लिस्ट में नहीं है नाम
अप्रैल से जून 2022 तिमाही के लिए NACLO के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला का नाम कंपनी के पब्लिक शेयरहोल्डिंग पैटर्न  की लिस्ट में नहीं है। इसका मतलब है कि राकेश झुनझुनवाला ने अप्रैल से जून 2022 तिमाही के दौरान कंपनी में अपने पूरे शेयर बेच दिए हैं या उन्होंने शेयरों को इस हद तक बेच दिया है कि उनकी हिस्सेदारी कंपनी की कुल चुकता पूंजी के 1 प्रतिशत से कम हो गई है। आपको बता दें कि शेयर बाजार के नियम के मुताबिक, लिस्टेड कंपनियां तिमाही आधार पर कंपनी में एक प्रतिशत या उससे अधिक हिस्सेदारी रखने वाले शेयरधारकों के नाम जारी करती है। कंपनी के शेयरहोल्डिंग डेटा से पता चला कि दलाल स्ट्रीट के बिग बुल के पास 31 मार्च, 2022 तक कंपनी में 2,50,00,000 इक्विटी शेयर या 1.36 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। लेकिन जून 2022 तिमाही में शेयरधारकों की सूची से बिग बुल का नाम है।

यह भी पढ़ें- ₹570 पर जाएगा टाटा ग्रुप का यह स्टॉक, बिग बुल के पास कंपनी के 3.93 करोड़ शेयर, विदेशी ब्रोकरेज बुलिश

लगातार गिर रहा नाल्को का शेयर
पिछले एक साल में नाल्को के शेयरों ने अपने शेयरधारकों को शून्य रिटर्न दिया है। इस अवधि में नाल्को के शेयर की कीमत लगभग ₹89 से ₹73 के स्तर तक गिर गई। इस अवधि में लगभग 18 प्रतिशत की गिरावट आई। YTD समय में नाल्को 30 प्रतिशत के करीब फिसल गया है, जिससे 2022 में भी निवेशकों को शून्य रिटर्न मिला। हालांकि, आज सोमवार को नाल्को के शेयर में तेजी है।आज यह शेयर 4.63% बढ़कर के साथ 73.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular