शेयर बाजार के ‘Big Whale’ कहे जाने वाले आशीष कचौलिया (Ashihs Kacholia) के पास कई ऐसे स्टाॅक हैं जिन्होंने शानदार रिटर्न दिया है। उसमें से कुछ स्टाॅक ने पिछले एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया। उन्हीं में से एक स्टाॅक है Yasho Industries, इस एक स्टाॅक ने पिछले एक साल के दौरान शेयर होल्डर्स को 400% रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें: टाटा का ये स्टाॅक कर सकता है कमाल, राकेश झुनझुनवाला ने भी किया है निवेश
यशो इंडस्ट्रीज के शेयर का इतिहास
संबंधित खबरें
पिछले एक महीने के दौरान यह स्टाॅक बिकवाली का शिकार हुआ है। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 1906 रुपये से घटकर 1793 रुपये के लेवल पर आ गया है। यानी करीब 6 प्रतिशत की गिरावट इस दौरान देखने को मिली। अगर हम इस साल की बात करें 1175 रुपये से बढ़कर यशो इंडस्ट्रीज के शेयर का भाव 1793 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी करीब 50% का इजाफा इस दौरान हुआ है।
बीते 6 महीने पर अगर हम ध्यान दें तो यशो इंडस्ट्रीज के शेयर में तगड़ी उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयर का भाव 1340 रुपये से बढ़कर 1793 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। वहीं, बीते का साल की बात करें तो शेयर का भाव 365 रुपये से बढ़कर 1793 रुपये हो गया। इस दौरान इस शेयर ने 400% का रिटर्न दिया है।
आशीष कचौलिया की कितनी है हिस्सेदारी?
जनवरी से मार्च 2022 के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार यशो इंडस्ट्रीज में आशीष कचौलिया का 2.55% शेयर था। यानी 2,91,231 शेयरों पर उनका मालिकाना हक था। बता दें, अक्टूबर से दिसंबर तक की तिमाही के दौरान आशीष कचौलिया के पास 2.36% हिस्सेदारी थी। यानी बीते तिमाही उन्होंने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।