ऐप पर पढ़ें
स्टॉक मार्केट में एक और कंपनी अपने शेयरों का बंटवारा करने जा रही है। स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में ताबड़तोड़ रिटर्न देने वाली कंपनी आकाशदीप मेटल (Akashdeep Metal) इंडस्ट्रीज ने सोमवार को बताया कि 1 शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। बता दें, स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) पर फैसला सोमवार को हुई कंपनी की बोर्ड मीटिंग में लिया गया था। बीएसई (BSE) में कंपनी के शेयर मंगलवार को 3.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 121 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
कंपनी रेगुलेटरी को दी जानकारी में बताया कि 12 दिसंबर 2022 को हुई बोर्ड मीटिंग में फैसला हुआ है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। जिसके बाद कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये हो जाएगी। बता दें, कंपनी की तरफ से इस स्टॉक स्प्लिट के रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया जाना अभी बाकि है।
1 पर 1 बोनस शेयर का तोहफा, कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान
निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न देने के मामले में अव्वल
आकाशदीप मेटल एक मल्टीबैगर स्टॉक है। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 169 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। बीते 6 महीने के दौरान इस स्टॉक का भाव 43 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 2 प्रतिशत से कम ही उछाल देखने को मिला। आकाशदीप मेटल के शेयर का 52 वीक लो 33.3 रुपये और 52 वीक हाई 174.5 रुपये है।
कंपनी का बहिखाता क्या कहता है?
आकाशदीप मेटल पर कर्ज है। लेकिन यह लोन बहुत अधिक नहीं है। अच्छी बात यह है कि कंपनी के रेवन्यू में पिछले 4 क्वार्टर से इजाफा देखने को मिला है। वहीं, बीते दो तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट भी बढ़ा है।