HomeShare Marketइस साल स्टॉक ने किया मालामाल, अब तिमाही नतीजों निवेशकों को किया...

इस साल स्टॉक ने किया मालामाल, अब तिमाही नतीजों निवेशकों को किया खुश

ताज समूह की इकाई ओरिएंटल होटल्स लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 11.05 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4.63 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। बता दें, इस साल कंपनी का प्रदर्शन शेयर बाजार में शानदार रहा है। 

6 साल में 14,500% का रिटर्न, अब इस वजह सुर्खियां बटोर रही है कंपनी

कैसा रहा है इस कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन? 

कंपनी के शेयरों में बीते एक महीने के दौरान बहुत तेजी देखने को नहीं मिली है। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव महज 1.15 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर सका है। 6 महीने पहले जिस किसी ने इस कंपनी के शेयरों पर दांव लगाया होगा। उसका रिटर्न 23.19 प्रतिशत तक बढ़ गया होगा। वहीं, इस साल की शुरुआत में कंपनी के शेयर का भाव 46.55 रुपये था। जो अब बढ़कर 77.25 रुपये के लेवल पर आ गया है। यानी, इस साल कंपनी के शेयरों की कीमतों में 66.60 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, एक साल पहले कंपनी पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक 90.77 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। बता दें, कोविड की पाबंदिया हटने का असल होटल इंडस्ट्री में साफ तौर पर देखा जा सकता है। 

53% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, एक ही झटके में निवेशक मालामाल

ओरिएंटल होटल्स की एकीकृत परिचालन आय भी आलोच्य तिमाही में बढ़कर 88.8 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 52.34 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा कि बीती तिमाही में उसका कुल खर्च भी बढ़कर 75.74 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का कुल खर्च 60.02 करोड़ रुपये था।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

(डिस्‍क्‍लेमर: यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular