HomeShare Marketइस साल का सबसे बड़ा फायदा करा सकता है यह IPO, हर...

इस साल का सबसे बड़ा फायदा करा सकता है यह IPO, हर शेयर पर 515 रुपये मुनाफे की उम्मीद

ऐप पर पढ़ें

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के आईपीओ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था। अब कंपनी के शेयर शुक्रवार को एक्सचेंज में सॉलिड प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं। मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक, अनलिस्टेड मार्केट में आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (ideaForge Technology) के शेयर 515 रुपये के प्रीमियम पर हैं। ऐसे में आइडियाफोर्ज के शेयर इस साल इनवेस्टर्स को सबसे ज्यादा लिस्टिंग गेन (शेयर की लिस्टिंग पर होने वाला मुनाफा) करा सकते हैं। 

75-80% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं शेयर
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (ideaForge Technology) के आईपीओ में शेयरों का अपर प्राइस बैंड 685 रुपये है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के शेयर 75-80 पर्सेंट प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। हालांकि, यह बात ध्यान रखने योग्य है कि ग्रे मार्केट प्रीमियम से केवल यह संकेत मिलता है कि अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी के शेयरों की क्या पोजिशन है और शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम तेजी से बदलता रहता है। 

यह भी पढ़ें- गोल्ड कंपनी के IPO पर 77 गुना दांव, लिस्टिंग से पहले 90 रुपये का फायदा

106 गुना सब्सक्राइब हुआ है IPO
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (ideaForge Technology) का आईपीओ टोटल 106.06 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल इनवेस्टर्स ने भी कंपनी के आईपीओ पर जमकर दांव लगाया है। आईपीओ का रिटेल कोटा 85.20 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 80.58 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 125.81 गुना सब्सक्राइब हुआ है। एंप्लॉयीज का कोटा भी 96.65 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी का आईपीओ 26 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 30 जून को इसका सब्सक्रिप्शन बंद हुआ।

यह भी पढ़ें- अडानी की यह कंपनी बेचने वाली है शेयर, ₹12300 करोड़ फंड जुटाने का प्लान

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular