ऐप पर पढ़ें
घरेलू शेयर बाजार में इस साल काफी उथल-पुथल रही है। हालांकि, कुछ शेयरों ने इस भारी उतार-चढ़ाव में भी लोगों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। 3 ऐसे स्मॉलकैप शेयर हैं, जिनमें इस साल अब तक 1500 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। यह शेयर हेमांग रिसोर्सेज लिमिटेड, अलायंस इंटीग्रेटेड मेटलिक्स और सोनल एडहेसिव के हैं। इन कंपनियों के शेयरों ने साल भर के भीतर ही 1 लाख रुपये के निवेश को 16 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है।
3 रुपये से 52 पर पहुंचे शेयर, 1 लाख के बन गए 16.66 लाख
हेमांग रिसोर्सेज लिमिटेड (Hemang Resources ) के शेयरों ने इस साल अब तक 1566 पर्सेंट का रिटर्न लोगों को दिया है। साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को बीएसई में हेमांग रिसोर्सेज के शेयर 3.12 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 9 दिसंबर 2022 को बीएसई में 52 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने साल की शुरुआत में कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 16.66 लाख रुपये होता।
यह भी पढ़ें- बार-बार रिजेक्ट हो रहा PF क्लेम, EPFO ने करोड़ों लोगों को दी खुशखबरी
अलायंस इंटीग्रेटेड मेटलिक्स के शेयरों ने दिया 1475% का रिटर्न
अलायंस इंटीग्रेटेड मेटलिक्स के शेयरों ने इस साल अब तक 1475 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर बीएसई में 2.84 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 9 दिसंबर 2022 को बीएसई में 44.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने साल की शुरुआत में कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 15.75 लाख रुपये होता।
यह भी पढ़ें- 400 रुपये के पार इस IPO की होगी लिस्टिंग! 14 दिसंबर तक दांव लगाने का मौका, GMP से मुनाफे की उम्मीद
10 रुपये से 120 के पार पहुंचे सोनल एडहेसिव के शेयर
सोनल एडहेसिव के शेयरों ने इस साल अब तक ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक 1155 पर्सेंट का रिटर्न लोगों को दिया है। साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को सोनल एडहेसिव के शेयर बीएसई में 9.80 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 9 दिसंबर 2022 को बीएसई में 122.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी इनवेस्टर ने 3 जनवरी 2022 को सोनल एडहेसिव के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और शेयरों में अपने पैसे बनाए रखे होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 12.54 लाख रुपये होता।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।