HomeShare Marketइस सस्ते IPO पर पहले दिन ही टूट पड़े निवेशक, आज भी...

इस सस्ते IPO पर पहले दिन ही टूट पड़े निवेशक, आज भी दांव लगाने का है मौका

ऐप पर पढ़ें

साह पॉलीमर्स (Sah Polymers IPO) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आवेदन के पहले दिन शुक्रवार को 86 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 56,10,000 शेयरों की पेशकश पर 48,04,470 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

रिटेल इंडिविजुअल्स इंवेस्टर्स (आरआईआई) के कैटगरी को 2.07 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को पूर्ण अभिदान मिला। वहीं, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (क्यूआईबी) के हिस्से को 38 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। आईपीओ के तहत 1.02 करोड़ नये शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 61-65 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। बता दें, इस कंपनी का आईपीओ 4 जनवरी 2023 तक ओपन रहेगा। 

नए साल पर ये 4 कंपनियां दे रही हैं बोनस शेयर का तोहफा, इसी हफ्ते रिकॉर्ड डेट

क्या है ग्रे मार्केट का हाल? (Sah Polymers IPO GMP) 

टॉप शेयर ब्रोकर कि रिपोर्ट के अनुसार कंपनी आज ग्रे मार्केट में सुबह 5 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। जोकि बहुत अच्छा रिस्पॉस नहीं माना जा सकता है। अगर शेयर बाजार की स्थिति आने वाले समय में और बेहतर हुई तो कंपनी का भाव ग्रे मार्केट में बढ़ सकता है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular