HomeShare Marketइस सस्ते IPO को खरीदने की मची होड़, प्राइस बैंड 74-78 रुपये,...

इस सस्ते IPO को खरीदने की मची होड़, प्राइस बैंड 74-78 रुपये, आज भी दांव लगाने का मौका

ऐप पर पढ़ें

IPO News Updates: आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। Auro Impex & Chemicals का आईपीओ अभी 15 मई तक ओपन रहेगा। निवेशकों की तरफ से इस आईपीओ को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 12 मई 2023 की सुबह 11.45 मिनट तक Auro Impex & Chemicals के आईपीओ को 6 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। बता दें, कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 74 रुपये से 78 रुपये तय किया है। 

किस सेक्शन में कितना सब्सक्रिप्शन? (Auro Impex & Chemicals Subscription)

chittorgarh की रिपोर्ट के अनुसार सब्सक्रिप्शन ओपनिंग के पहले दिन यानी 11 मार्च को कंपनी के आईपीओ को 2.50 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। जबकि दूसरे दिन 11.45 तक 3.74 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। यानी ओवरआल 6  गुना से अधिक इस आईपीओ को सब्सक्राइब किया जा चुका था। मैनकाइंड आईपीओ को ठुकराने वाले रिटेल निवेशकों की तरफ से Auro Impex & Chemicals IPO को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। दूसरे दिन दोपहर तक रिटेल सेक्शन में आईपीओ को 4.28 गुना सब्सक्रिशन मिल गया था। 

यह भी पढ़ेंः खुलते ही इस आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक, जानें आज क्या चल रहा है जीएमपी 

क्या है लॉट साइज (Auro Impex & Chemicals LOT Size)

कंपनी का आईपीओ 11 मई 2023 को ओपन हुआ था। निवेशक इस आईपीओ को 15 मई तक सब्सक्राइब कर पाएंगे। 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर का प्राइस बैंड 74 रुपये से 78 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एक लॉट में 1600 शेयर रखे गए हैं। यानी निवेशक को कम से कम 1,24,800 रुपये का निवेश करना होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 18 मई और लिस्टिंग 23 मई को संभव है। 

क्या है जीएमपी? (Auro Impex & Chemicals IPO GMP)

टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 11 मई की शाम को 20 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध थे। अगर यही ट्रेंड रहा तो Auro Impex & Chemicals IPO के निवेशकों को पहले दिन 25.64 प्रतिशत का फायदा हो सकता है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular