HomeShare Marketइस सरकारी बैंक ने बढ़ाए Saving account और FD रेट्स, ग्राहकों को...

इस सरकारी बैंक ने बढ़ाए Saving account और FD रेट्स, ग्राहकों को होगा पहले से ज्यादा मुनाफा

ऐप पर पढ़ें

पब्लिक सेक्टर के बड़े लेंडर यूको बैंक (UCO Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने एक ही साथ 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट और अपने सेविंग अकाउंट रेट को बढ़ा दिया है। यूको बैंक ने यह इजाफा बीते 8 फरवरी को आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद किया है। दूसरी ओर बैंक ने अपने रिटेल इन्वेस्टर्स के एफडी रेट्स को चुनिंदा समयावधि के लिए 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है। 

यहां मिलेगा से 7.15 पर्सेंट का ब्याज
एफडी रेट्स में इजाफे के बाद यूको बैंक अपने ग्राहकों को 191 दिन से लेकर 120 दिन की एफडी पर 4.50 पर्सेंट, 1 साल की एफडी पर 6.75 पर्सेंट, 1 साल से अधिक और 443 दिन की एफडी पर 6.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। इसके अलावा, यूको बैंक अपने ग्राहकों को 445 दिन से लेकर 665 दिन की एफडी पर 6.50 पर्सेंट, 667 दिन से अधिक और 2 साल की एफडी पर 6.50 पर्सेंट, 2 साल से अधिक और 3 साल तक की एफडी पर 6.30 पर्सेंट, 444 दिन की एफडी पर 7 पर्सेंट और 666 दिन की एफडी पर 7.15 पर्सेंट का ब्याज देगा।

बैंक के बढ़े हुए सेविंग अकाउंट रेट
दूसरी ओर यूको बैंक अपने सेविंग अकाउंट वाले ग्राहकों को 10 लाख तक की जमा पूंजी पर 2.60 पर्सेंट जबकि 10 लाख से ऊपर की जमा पूंजी पर 2.75 पर्सेंट का ब्याज देगा। देश की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 9 फरवरी से लागू हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular