ऐप पर पढ़ें
देश के बड़े सरकारी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने अपने ग्राहकों को जबरदस्त तोहफा दिया है। बैंक ने एक साथ सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को अधिकतम 6.75 पर्सेंट जबकि अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक सेविंग अकाउंट पर अपने ग्राहकों को अधिकतम 3.30 पर्सेंट का ब्याज देगा।
यह भी पढ़ें- आज से घर खरीदना होगा महंगा, चुकानी होगी पहले से ज्यादा EMI, इस बैंक ने बढ़ाए MCLR रेट
बैंक के बढ़े हुए नए एफडी रेट्स
ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 4 पर्सेंट, 15 दिन से 45 दिन की एफडी पर 4.25 पर्सेंट, 46 से 90 दिन की एफडी पर 4.50 पर्सेंट और 91 दिन से 179 दिन की एफडी पर 5 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर बैंक 180 दिन से 364 दिन की एफडी पर 5.50 पर्सेंट, 1 साल से 2 साल की एफडी पर 6.75 पर्सेंट, 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 6.50 पर्सेंट और 3 साल से लेकर 10 साल की एफडी पर 6.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
यह भी पढ़ें- इस बड़े बैंक ने दी ग्राहकों को खुशखबरी, अब सिर्फ 2 साल की FD पर मिल रहा 8% से अधिक ब्याज
सेविंग अकाउंट पर भी मिलेगा तगड़ा ब्याज
दूसरी ओर इंटरेस्ट रेट में इस इजाफे के बाद बैंक अपने ग्राहकों को 10 करोड़ रुपये तक की डेली जमा पूंजी पर 2.90 पर्सेंट का ब्याज देगा। जबकि बैंक 10 करोड़ रुपये से लेकर 1000 करोड़ रुपये से कम की डेली जमा पूंजी पर 3 पर्सेंट का ब्याज देगा। इसके अलावा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को 1000 करोड़ से ऊपर की डेली जमा पूंजी पर 3.30 पर्सेंट का ब्याज देगा।