HomeShare Marketइस सरकारी बैंक के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर, पहली तिमाही में...

इस सरकारी बैंक के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर, पहली तिमाही में खूब हुआ फायदा; शेयरों ने भी दिया है तगड़ा रिटर्न 

कंपनी की पहली तिमाही तिमाही के नतीजे सामने आ रहे हैं। इन तिमाही नतीजों का इंतजार शेयर बाजार के निवेशकों के साथ-साथ कंपनियों मैनेजमेंट को भी लम्बे समय से रहा है। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) के शेयर धारकों के लिए अच्छी खबर है। बैंक को वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में 2022 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। वहीं, शेयर बाजार में भी इस बैंक के स्टाॅक ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले एक महीने के दौरान इस कंपनी के स्टाॅक ने NSE में 19.34% का रिटर्न दिया है। बता दें, स्टाॅक मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार बैंकिग स्टाॅक्स ने इस साल 6% रिटर्न दिया है। और आगे भी तेजी बरकरार रहने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें: एक लाख के निवेश पर मिला 2 करोड़ रुपये से अधिक का रिटर्न; निवेशक मालामाल

बैंक को कितना हुआ लाभ? 

फंसे कर्ज में कमी और आमदनी बढ़ने से सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ जून तिमाही में 72 प्रतिशत बढ़कर 2,022.03 crore करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले जून तिमाही में बैंक को 1,177.47 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। केनरा बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि अप्रैल-जून 2022-23 में उसकी कुल आय बढ़कर 23,351.96 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले समान अवधि में 20,940.28 करोड़ रुपये थी।
     
समीक्षाधीन तिमाही में ब्याज से प्राप्त मूल आय 8.3 प्रतिशत बढ़कर 18,176.64 करोड़ रुपये हो गई। बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता के मामले में भी सुधार देखने को मिला है। 30 जून, 2022 के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कम होकर कुल लोन का 6.98 प्रतिशत रह गईं। जून, 2021 में यह आंकड़ा 8.50 प्रतिशत था।
     
मूल्य के संदर्भ में देखा जाए तो बैंक का सकल एनपीए या फंसा कर्ज कम होकर 54,733.88 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वर्ष समान अवधि में 58,215.46 करोड़ रुपये था। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी पिछले वर्ष की समान अवधि के 3.46 प्रतिशत (22,434 करोड़ रुपये) से घटकर 2.48 फीसदी (18,504.93 करोड़ रुपये) रहा है।  

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular