ऐप पर पढ़ें
PTC India Share: देश की पावर ट्रेडिंग कंपनी पीटीसी इंडिया (PTC India Ltd) के शेयरों में लगातार चौथे दिन अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर बुधवार के बाद आज गुरुवार को भी 5% के अपर सर्किट पर हैं। पीटीसी इंडिया के शेयर 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 96.57 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। शेयरों में यह तेजी के पीछे एक बड़ी है। दरअसल, खबर है कि पीटीसी इंडिया में हिस्सेदारी के लिए बोली लगाने के लिए टाटा ग्रुप समेत कई कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है।
क्या है डिटेल?
इकोनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले के बताया है कि पीटीसी इंडिया में टाटा पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, ग्रीनको और टोरेंट ग्रुप ने पीटीसी इंडिया में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) जमा किया है। वहीं, अडानी ग्रुप ने बोली नहीं लगाई है। सूत्रों के मुताबिक, अडानी समूह ने ईओआई जमा नहीं किया है। बता दें कि हिंडनबर्ग विवाद के बाद देश की पावर ट्रेडिंग कंपनी पीटीसी इंडिया में हिस्सेदारी के लिए बोली लगाने से खुद को अलग कर लिया था। आपको बता दें कि PTC India में एनटीपीसी लिमिटेड, एनएचपीसी लिमिटेड, पावर ग्रिड कॉर्प ऑफ इंडिया और पावर फाइनेंस कॉर्प हिस्सेदारी बेच रही हैं। इन सभी कंपनियों ने क्रमश:4 प्रतिशत यानी कुल 16 प्रतिशत की अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है।
अनिल अंबानी की कंपनी की खुली ट्रेडिंग, शेयर में लगा अपर सर्किट, NCLAT ने दिया ये बड़ा आदेश
PTC India के शेयर
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी बुधवार को PTC India के शेयर ने 5% तक की छलांग लगाई और यह 96.57 रुपये के भाव पर पहुंच गए। आपको बता दें कि शेयर ने 24 जनवरी को 117.50 रुपये के 52 वीक हाई को टच किया था। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 7% तक चढ़ गया है।