HomeShare Marketइस सरकारी कंपनी पर 3 Mutual Fund कंपनियों ने जताया भरोसा, एक्सपर्ट...

इस सरकारी कंपनी पर 3 Mutual Fund कंपनियों ने जताया भरोसा, एक्सपर्ट बोले बढ़ेगा भाव!

ऐप पर पढ़ें

NMDC Steel Share Price: तीन म्युचूअल फंड्स कंपनियों ने सरकारी कंपनी एनएमडीसी स्टील के शेयरों को खरीदा है। Edelweiss Mutual Fund, एचडीफएसी म्यूचुअल  फंड्स और मोतीलाल ओसवाल म्युचूअल फंड्स ने अप्रैल एनएमडीसी स्टील पर बड़ा दांव खेला है। बता दें, शुक्रवार को इस पीएसयू स्टॉक की कीमतों में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 

कंपनी की ताजा शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार इन तीनों म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास मिलाकर कुल हिस्सेदारी 3.97 प्रतिशत की थी। इसके अलावा एमएमडीसी स्टील में आदित्य बिरला सन लाइफ बिजनेस साइकिल फंड की भी 1.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, रिटेल निवेशकों के पास कंपनी का 12 प्रतिशत हिस्सा है। 

1 शेयर पर 44 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 37.55 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुए थे। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 17 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर दांव लगाया होगा उन्हें अबतक होल्ड करने पर 18 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल गया होगा। बता दें, इस स्टॉक पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट को भरोसा है कि कंपनी के शेयरों का भाव 39 रुपये से 40 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular