ऐप पर पढ़ें
सरकारी कंपनी तेल एंव नेचुरल गैस कॉरपोरेशन(ONGC Net Profit) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 34 प्रतिशत गिर गया। तेल की कीमतों में गिरावट और कम उत्पादन के कारण शुद्ध लाभ में कमी हुई। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 177.15 रुपये का था।
1 शेयर पर 157 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगस्त में ही
कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 10,015 करोड़ रुपये रह गया, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 15,206 करोड़ रुपये था। क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस की भारत की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर ओएनजीसी ने पिछले साल कच्चे तेल पर प्रति बैरल 76.49 डॉलर कमाए, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 108.55 डॉलर प्रति बैरल था। तेल की कीमतें जून, 2022 तिमाही में दुनियाभर में तेजी से बढ़ी थीं, जब रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद आपूर्ति एवं मांग में अनिश्चितता आ गई थी।
1 दशक के बाद आ रहा है टाटा ग्रुप के किसी कंपनी का आईपीओ, जीएमपी मचा रहा है गदर
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का सकल राजस्व 20 प्रतिशत घटकर 33,814 करोड़ रुपये हो गया ओएनजीसी ने कहा कि इस दौरान कच्चे तेल का उत्पादन 3.2 प्रतिशत घटकर 46 लाख टन रह गया, वहीं गैस उत्पादन 3.3 प्रतिशत गिरकर 5.04 अरब घन मीटर रहा।