ऐप पर पढ़ें
सरकारी कंपनी माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर पिछले कई महीने से अपट्रेंड में हैं। माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों ने पिछले कुछ महीने में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने एक साल से कम में ही इनवेस्टर्स को 220 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। सरकारी कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 936.85 रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते को लो लेवल 224 रुपये है। माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) भारतीय नौसेना के लिए सबमरीन और वारशिप बनाती है।
235 रुपये से 750 रुपये के पार पहुंचे शेयर
माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों ने पिछले 8 महीने में इनवेस्टर्स को 222 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। सरकारी कंपनी के शेयर 20 जून 2022 को 234.85 रुपये के स्तर पर थे। माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 17 फरवरी 2023 को बीएसई में 758 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 8 महीने पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 3.22 लाख रुपये होता।
यह भी पढ़ें- रॉकेट की स्पीड से भाग रहा यह शेयर, 101% चढ़ गया भाव, एक्सपर्ट बुलिश
3 साल से कम में शेयरों में आया 350% से ज्यादा उछाल
माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में पिछले 3 साल से कम में 351 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। सरकारी कंपनी के शेयर 16 अक्टूबर 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 168.05 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 17 फरवरी 2023 को बीएसई में 758 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में करीब 200 पर्सेंट की तेजी आई है और कंपनी के शेयर 253.05 रुपये से 758 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में सरकारी कंपनी माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में करीब 135 पर्सेंट की की तेजी आई है।
यह भी पढ़ें- प्लास्टिक बिजनेस बेचने का ऐलान, 52 हफ्ते के नए हाई पर कंपनी के शेयर
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।