Rakesh Jhunjhunwala portfolio stock: अगर आप शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को देखकर पैसा लगाते हैं तो आप इन दिनों मेटल पीएसयू स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड या सेल (SAIL) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, सेल के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह (Stock to buy) दे रहे हैं। ब्रोकरेज हाउस ने सेल के शेयर की कीमत पर ₹100 का ताजा ब्रेकआउट दिया है और इसमें तेजी की संभावना जताई है।
क्या कहते हैं ब्रोकरेज हाउस?
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, इस PSU स्टॉक को दुनिया भर में मेटल की कीमतों में बढ़ोतरी का लाभ मिलने की उम्मीद है। जीसीएल सिक्योरिटीज के वाइस चेयरमैन रवि सिंघल कहते हैं कि मेटल की कीमतें वैश्विक स्तर पर बढ़ रही हैं, जिससे राकेश झुनझुनवाला सपोर्टेड इस कंपनी को अपनी अनबिकी इन्वेंट्री पर मार्जिन लाभ मिलने की उम्मीद है। इसलिए, राज्य के स्वामित्व वाली यह कंपनी आगामी तिमाहियों में बेहतर तिमाही आंकड़ों जारी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें- इस खबर के बाद राॅकेट बना अडानी ग्रुप का यह शेयर, खूब हो रही खरीदारी, चार दिन में निवेशक मालामाल
संबंधित खबरें
130 के पार पहुंच सकता है स्टाॅक
सेल की अलग-अलग समय सीमा पर अलग-अलग प्रवृत्ति है। साप्ताहिक पैमाने पर यह स्ट्रगल कर सकता है। हालांकि मासिक पैमाने पर यह स्टॉक अभी भी मजबूत अपट्रेंड में है।” रोहित सिंगरे ने कहा कि राकेश झुनझुनवाला का यह स्टॉक एक बार ₹115 से ₹120 के स्तर की बाधा को तोड़ देता है तो यह अल्पावधि में ₹130 से ₹135 के स्तर तक जा सकता है।
यह भी पढ़ें- आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, पांच दिन में 3.20 रुपये बढ़े दाम, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट
सेल में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
दिसंबर 2021 तिमाही के लिए सेल के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला की पीएसयू मेटल शेयर में हिस्सेदारी 4.50 करोड़ शेयर या कंपनी की कुल जारी चुकता पूंजी का 1.09 प्रतिशत है। सेल के निदेशक मंडल ने हाल ही में वित्त वर्ष 2012 के लिए 2.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे अंतरिम डिविटेंड की घोषणा की है। दूसरे अंतरिम डिविटेंड भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 29 मार्च 2022 निर्धारित की गई है।