ऐप पर पढ़ें
IREDA IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। अगले सप्ताह एक बड़ी कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। यह कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) है। बता दें कि इरेडा के आईपीओ के लिए डेट और इश्यू प्राइस फाइनल हो गया है। कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 21 नवंबर को खुलेगा और 23 नवंबर तक इसे सब्सक्राइब किया जा सकेगा। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 30-32 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ग्रे मार्केट में आज यह शेयर ₹4 प्रीमियम पर उपलब्ध है।
1 दिसंबर को होगी लिस्टिंग
बता दें कि यह आईपीओ 21 नवंबर को खुलेगा और 23 नवंबर को बंद होगा। एंकर बुक 20 नवंबर को खुलेगी। आवंटन का आधार 23 नवंबर को होगा, रिफंड की शुरुआत 28 नवंबर को होगी और कंपनी 1 दिसंबर को एक्सचेंजों पर लिस्टिंग होगी।
₹25 तक जा सकता है यह शेयर, दिवाली बाद कंपनी को मिली एक बड़ी गुड न्यूज, शेयर पर टूटे निवेशक
सरकार बेच रही हिस्सेदारी
इरेडा के आईपीओ में 403.16 मिलियन शेयरों का फ्रेश इश्यू और मोदी सरकार द्वारा 268.78 मिलियन शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है। अपर प्राइस बैंड पर कंपनी आईपीओ के जरिए लगभग 1290 करोड़ रुपये और ओएफएस के जरिए 860 करोड़ रुपये जुटाएगी। वर्तमान में, सरकार के पास इस कंपनी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बता दें कि यह एक पूर्ण स्वामित्व वाली मिनी-रत्न कंपनी है, जो भारत में रिन्यूएबल एनर्जी और ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के फाइनेंस को लेकर काम करती है।