Bonus shares 2022: लंबी अवधि में शेयर बाजार के निवेशकों को अधिक मुनाफा होता है। इस मुनाफे में डिविडेंड, बोनस शेयर, शेयरों की बायबैक, राइट्स इश्यू आदि जैसे कई अन्य तरीके शामिल होते से हैं जिससे निवेशकों को फायदा होता रहता है। इस वीक तीन कंपनी के शेयर एक्स-बोनस में ट्रेड करेंगे। ये शेयर हैं- यू एच जावेरी (U H Zaveri), रीजेंसी फिनकॉर्प (Regency Fincorp) और एटम वाल्व्स (Atam Valves)।
1. U H Zaveri: स्मॉल-कैप स्टॉक के निदेशक मंडल ने 19 अक्टूबर 2022 को बोनस शेयर जारी करने की रिकॉर्ड डेट तय की है। ये बोनस शेयर एक्स-बेस पर जारी किए जाएंगे और स्टॉक 19 अक्टूबर 2022 को एक्स-बोनस ट्रेड करेगा। इसका मतलब है कि यह स्टॉक अपनी रिकॉर्ड तिथि पर एक्स-बोनस ट्रेड करेगा। कंपनी पहले ही 2:3 के अनुपात में बोनस शेयरों की घोषणा कर चुकी है, जिसका मतलब है कि शेयरधारकों द्वारा रिकॉर्ड तिथि पर बोनस शेयरों के लिए रखे गए प्रत्येक तीन शेयरों के लिए दो बोनस शेयर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें- ₹50 से टूटकर ₹3 पर आया यह शेयर, 10 महीने में ही 1 लाख घटकर ₹7 हजार हो गया, लगातार विवादों में कंपनी
2. Regency Fincorp: बीएसई लिस्टेड माइक्रो-कैप स्टॉक ने 21 अक्टूबर 2022 को बोनस शेयरों की रिकॉर्ड डेट की घोषणा की है। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, स्टॉक 21 अक्टूबर यानी अगले सप्ताह शुक्रवार को एक्स-बोनस कारोबार करेगा। कंपनी बोर्ड पहले ही 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर घोषित कर चुका है, जिसका अर्थ है कि बोनस शेयरों की रिकॉर्ड तिथि पर रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए एक बोनस शेयर जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- 12 करोड़ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी: पीएम मोदी इस दिन खाते में ट्रांसफर करेंगे ₹16000 करोड़, हुआ ऐलान
3. Atam Valves: स्मॉल-कैप कंपनी ने हाल ही में बोनस शेयर जारी करने की अपनी रिकॉर्ड तारीख को संशोधित किया है। कंपनी ने अब एक्स-डेट आधार पर 24 अक्टूबर 2022 को बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड तिथि तय की है। इसका मतलब है कि स्मॉल-कैप स्टॉक 21 अक्टूबर 2022 यानी अगले हफ्ते शुक्रवार को एक्स-बोनस ट्रेड करेगा। कंपनी पहले ही 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर घोषित कर चुकी है।