HomeShare Marketइस शेयर में मचा हड़कंप, धड़ाधड़ बेच कर निकल रहे निवेशक, क्या दिवालिया...

इस शेयर में मचा हड़कंप, धड़ाधड़ बेच कर निकल रहे निवेशक, क्या दिवालिया हो जाएगी कंपनी!

ऐप पर पढ़ें

मीडिया हाउस जी ग्रुप की कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर (Zee entertainment share) सोमवार को बुरी तरह धराशायी हो गए। कारोबार के दौरान शेयर में 10% तक की गिरावट आई और लुढ़क कर इसका भाव 176.60 रुपये तक आ गया। वहीं, कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्स पर शेयर 6.44% लुढ़क कर 183 रुपये के भाव पर आ गया। मार्केट कैप की बात करें तो 17,577.51 करोड़ है। बीते शुक्रवार को भी शेयर में बड़ी गिरावट आई थी। कारोबार के दौरान शेयर में 14 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली थी।

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के खिलाफ दिवाला कार्यवाही के लिए इंडसइंड बैंक की याचिका को स्वीकार कर लिया था। इस आदेश के खिलाफ कंपनी के एमडी पुनीत गोयनका ने NCLAT में याचिका दायर की थी। इसी के बाद NCLAT की दो सदस्यीय पीठ ने आदेश पर रोक लगा दी है।

8 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी, आ गई 13 वीं किस्त, PM मोदी ने भेजे पैसे, यहां करें चेक

क्या है मामला
यह मामला जी समूह की कंपनी सिटी नेटवर्क्स द्वारा की गई 89 करोड़ रुपये की चूक से संबंधित है। यह राशि इंडसइंड बैंक को अदा की जानी थी। इसके लिए जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज एक गारंटर था। इंडसइंड बैंक ने NCLT में सिटी नेटवर्क्स के खिलाफ एक अलग दिवाला याचिका भी दायर की है। NCLT एनसीएलटी ने याचिका को ऐसे समय में स्वीकार किया, जब जी एंटरटेनमेंट, सोनी के साथ विलय के अंतिम चरण में है। इस बीच, ईटी नाउ ने बताया है कि NCLAT से राहत के बावजूद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) जी ग्रुप की इस कंपनी के नए फ्यूचर्स और ऑप्शंस सेगमेंट पर प्रतिबंध हटाए जाने की संभावना नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular