ऐप पर पढ़ें
Stock To Sell: लौरस लैब्स लिमिटेड के शेयरों (Laurus Labs Ltd shares) में मंगलवार को कारोबार में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। कंपनी के शेयर 384.15 रुपये पर बंद हुए। शेयरों में यह गिरावट मार्केट एनालिस्ट द्वारा ‘डाउनग्रेड’ रेटिंग देने के बाद आई है। दरअसल, वित्त वर्ष 2025 में सिंथेसिस वर्टिकल से 2,030 करोड़ रुपये की अनुमानित बिक्री के लिए हाई वैल्यूएशन और निगेटिव जोखिम के कारण एनालिस्ट्स द्वारा इस स्टॉक को ‘डाउनग्रेड’ रेटिंग दी गई है।
ब्रोकरेज ने क्या कहा
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के एनालिस्ट्स ने लौरस लैब्स के शेयरों पर अपनी सिफारिश को घटाकर 300 रुपये के टारगेट प्राइस पर ‘सेल’ कर दिया है। यह सोमवार के बंद भाव 406.85 से 26 प्रतिशत की संभावित गिरावट दिखा रहा है। ब्रोकरेज ने कहा कि मौजूदा बाजार वैल्यू पर लौरस का सिंथेसिस सेगमेंट सिंजीन के मुकाबले 25 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ें- रॉकेट की स्पीड में भागने वाला यह एनर्जी शेयर हुआ क्रैश, अचानक बेचने की लगी होड़, ₹22 पर आया भाव
कंपनी के शेयरों के हाल
कंपनी के शेयर पिछले पांच साल में 333.58% चढ़े हैं। वहीं, सालभर में इसमें 31% की गिरावट आई है। इस साल YTD में इसमें मामूली 2% की तेजी और पिछले छह महीने में यह शेयर 26% चढ़ा है। इसका 52 वीक का लो प्राइस 279.65 रुपये और 52 वीक का हाई प्राइस 558.55 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 20,697.66 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)