HomeShare Marketइस शेयर में आई बड़ी गिरावट, 19% टूटने के बाद एक्सपर्ट बोले-...

इस शेयर में आई बड़ी गिरावट, 19% टूटने के बाद एक्सपर्ट बोले- सही टाइम है, बेचकर निकल लो

ऐप पर पढ़ें

Stock To Buy: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) के शेयरों में 2% तक की गिरावट आई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 484.25 रुपये तक लुढ़क गई। इस शेयर पर एक्सपर्ट को भी भरोसा नहीं है। कई विश्लेषक या ब्रोकरेज फर्मों का मानना ​​है कि शेयर के लिए आगे की राह आसान नहीं है। 

क्या कहना है ब्रोकरेज का
ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर की ‘खरीद’ रेटिंग को डाउनग्रेड किया है। इसके साथ टारगेट प्राइस (Target price) को ₹515 से घटाकर ₹465 कर दिया। ब्रोकरेज के मुताबिक हमारा EBITDA अनुमान 3-4 प्रतिशत कम हो गया है। लॉन्ग टर्म मार्जिन ग्रोथ पर चिंता की स्थिति है। हमारे विचार में अभी शेयर से निकलने का सही अवसर है।

वहीं, Emkay Global फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी शेयर को खरीद की रेटिंग से होल्ड रेटिंग पर डाउनग्रेड कर दिया है। ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को ₹500 से घटाकर ₹485 कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने ₹345 के टारगेट प्राइस के साथ शेयर पर ‘सेल’ कॉल बनाए रखा है, जो कि वर्तमान कीमत से 30 प्रतिशत की गिरावट है। हालांकि, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने ₹575 के टारगेट प्राइस के साथ शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है।

 ₹5 के इस सस्ते शेयर को खरीदने की मची लूट, हर दिन लग रहा 20% का अपर सर्किट, 67% चढ़ा भाव

कैसे थे तिमाही नतीजे
बीते 12 मई को इंद्रप्रस्थ गैस ने अपने मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। इस तिमाही में कंपनी को ₹329.13 करोड़ का प्रॉफिट हुआ। एक साल पहले की इसी अवधि में ₹363.08 करोड़ की तुलना में 8 प्रतिशत की गिरावट है। इस साल 2023 में यह शेयर 19% तक गिर चुका है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular