HomeShare Marketइस शेयर ने 1 लाख को बनाया 6 लाख, एक के बदले...

इस शेयर ने 1 लाख को बनाया 6 लाख, एक के बदले देने जा रही है 10 शेयर

ऐप पर पढ़ें

अपने निवेशकों को केवल छह महीने में ही 500 फीसद से अधिक रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर स्टॉक कर्णावती फाइनेंस के निवेशकों के लिए यह हफ्ता बेहद अहम है। इस हफ्ते 24 फरवरी को इसके शेयर एक्स स्प्लिटट्रेड करने लगेंगे। शेयर टूटने का यह रिकॉर्ड डेट है। यानी जिन निवेशकों के पास कर्णावती के 24 फरवरी तक रहेंगे, उन्हें स्टॉक स्प्लिट का फायदा मिलेगा। 

ऐसे बने एक लाख रुपये 6 लाख

बता दें कंपनी एक बदले 10 शेयर देने जा रही है। इस स्माल कैप कंपनी का मार्केट कैप 182 करोड़ रुपये है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 3 फीसद की तेजी दर्ज की गई। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक ने 14 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले एक साल में केवल 5.09 फीसद। हालांकि, छह महीने पहले इस स्टॉक में पैसा लगाने वाले मालामान हो गए। इस अवधि में एक लाख रुपये के निवेश की वैल्यू अब 6 लाख से अधिक हो गई है।

₹870 पर जा सकता है एयरटेल का शेयर, अभी 777 रुपये है भाव, एक्सपर्ट बोले-तुरंत खरीदें

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular