FACT Share Price: 15 दिन में ही फर्टिलाइजर सेक्टर की कंपनी FACT यानी Fertilisers & Chemicals Travancore के शेयर अपने निवेशकों को 133 फीसद से अधिक का रिटर्न दिए हैं। इस आज भी FACT के शेयर 373.35 रुपये पर पहुंच गए, जो 52 हफ्ते का उच्च स्तर है। अगर इसके शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो यह स्टॉक पिछले एक हफ्ते में करीब 52 फीसद उछला है। जबकि, एक महीने में इसने अपने निवेशकों को करीब 152 फीसद का रिटर्न दिया है।
वहीं 3 महीने पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाने वाले का पैसा अब उछल कर 3.38 लाख हो गया है। यानी इस अवधि में फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर के शेयर 238 फीसद का रिटर्न दिए हैं।
यह भी पढ़ें: नए साल में मालामाल कर सकता है यह शेयर, सरकार नीतियों का मिलेगा फायदा, 825 रुपये है टार्गेट प्राइस
फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड: प्रॉफिट बुकिंग
ट्रेडर्स के लिए यह स्टॉक 310 रुपये पर अब तत्काल समर्थन के रूप में कार्य करेगा। इससे ऊपर यह 375-385 रुपये तक जा सकता है। दूसरी तरफ, अगर यह 310 रुपये से नीचे कारोबार करने में सफल होता है तो मुनाफावसूली की प्रबल संभावना है, जिसके नीचे यह 280-265 रुपये तक फिसल सकता है।
यह भी पढ़ें: कमजोर बाजार में भी खाद कंपनियों के शेयरों में रौनक, 16% तक की आई तेजी
बेमिसाल रहा यह साल
इस साल अब तक इस स्टॉक ने करीब 180 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले एक साल में इसने 174 फीसद का बंपर रिटर्न देकर अपने निवेशकों की झोली भर दी है। पिछले पांच साल में इसने एक लाख रुपये को करीब 6.33 लाख रुपये में बदल दिया है। इस अवधि में इसने 533 फीसद का रिटर्न दिया है।
क्या करती है कंपनी
बता दें द फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लि., उर्वरक क्षेत्र में सक्रिय है और यह साल 1943 में निगमित एक मिड कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 19,942.76 करोड़ रुपये है। द फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड के अमोनियम सल्फेट, एमओपी (म्यूरेट ऑफ पोटाश), उर्वरक परिसर, अन्य, जैविक खाद बनाती है। सितंबर तिमाही में कंपनी द्वारा रिपोर्टेड समेकित कुल आय 1,960.36 करोड़ रुपये है। नवीनतम तिमाही में कंपनी का Rs 144.60 करोड़ का रिपोर्टेड टैक्स पश्चात शुद्ध मुनाफा है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)