ऐप पर पढ़ें
ऑटोमेशन और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस उपलब्ध वाली कंपनी हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 9 पर्सेंट से ज्यादा चढ़कर 41067.15 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। यानी, कंपनी के शेयर एक ही दिन में 3562 रुपये चढ़ गए हैं। हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया (Honeywell Automation India) के शेयर बुधवार को 37504.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 44322.70 रुपये है।
74000% से ज्यादा चढ़ चुके हैं कंपनी के शेयर
हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया के शेयरों ने 74750 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 22 मई 1998 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 54.50 रुपये के स्तर पर थे। हनीवेल ऑटोमेशन के शेयर 18 मई 2023 को बीएसई में 41067.15 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 22 मई 1998 को हनीवेल ऑटोमेशन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 7.5 करोड़ रुपये होता।
यह भी पढ़ें- इस छोटे शेयर में 14000% तेजी, 19 पैसे से 27 रुपये के पार पहुंचे शेयर
20 साल में 17000% का आया उछाल
हनीवेल ऑटोमेशन के शेयरों में पिछले 20 साल में 17070 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 30 मई 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 262 रुपये के स्तर पर थे। हनीवेल ऑटोमेशन के शेयर 18 मई 2023 को बीएसई में 41067.15 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 20 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.56 करोड़ रुपये होता।
यह भी पढ़ें- ₹103 पर होगी IPO की लिस्टिंग, निवेशकों को हर शेयर पर इतना होगा फायदा
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।