ऐप पर पढ़ें
Stock Crash: ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयरों में आज भारी गिरावट आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को 20% तक गिर गए। ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड (Brightcom Group Ltd) के शेयरों में लगातार पांच दिन से गिरावट देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज बीएसई पर 19.96% गिरकर 13.31 रुपये पर बंद हुए हैं। कभी मल्टीबैगर माने जाने वाले इस शेयर में पिछले पांच दिन में ही 37% की गिरावट आई है।
कंपनी ने क्या कहा?
आज इस काउंटर पर 24.38 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इसका मार्केट कैप 2,685.85 करोड़ रुपये रहा। इसका 52 वीक लो 13.31 रुपये और 52 वीक हाई 108.45 रुपये है। शेयर की कीमत में भारी गिरावट को देखते हुए कंपनी के चेयरमैन और सीईओ ने इस महीने की शुरुआत में एक बयान जारी किया था। सुरेश रेड्डी ने कहा था, “हाल ही में बाजार में उतार-चढ़ाव ने ब्राइटकॉम के भविष्य के बारे में कुछ चिंता और अनिश्चितता पैदा की है। हालांकि, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमारी कंपनी मजबूत वित्तीय स्थिति और मजबूत भविष्य के साथ मजबूत वित्तीय स्थिति में है।”उन्होंने आगे कहा, “हमारे मुनाफे के साथ-साथ हमारा रेवेन्यू लगातार बढ़ रहा है। हम ब्राइटकॉम के भविष्य और डिजिटल विज्ञापन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।”
8 रुपये का शेयर बढ़कर ₹290 पर पहुंचा, 3 महीने में ही निवेशकों के 1 लाख हो गए ₹36 लाख
निवेशकों को तगड़ा नुकसान
एक साल में 88 फीसदी और साल-दर-साल (YTD) आधार पर 54.34 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले पांच सालों में इसमें 411.92 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सालभर पहले अगर किसी निवेशक ने इस काउंटर में एक लाख रुपये लगाए होते तो इस वक्त यह घटकर 12 हजार रुपये रह जाती।