HomeShare Marketइस शेयर को बेचने की मची होड़, ब्लॉक डील में बेचे गए...

इस शेयर को बेचने की मची होड़, ब्लॉक डील में बेचे गए कंपनी के 20% शेयर, निवेशक मायूस

ऐप पर पढ़ें

CMS Info Systems tumbles: कंपनी की कुल इक्विटी का लगभग 20 प्रतिशत एक्सचेंज में ट्रांसफर्ड होने के बाद गुरुवार के इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई पर सीएमएस इंफो सिस्टम्स के शेयर 9 प्रतिशत गिरकर 356 रुपये पर आ गए। सुबह 09:38 बजे; एक्सचेंज डेटा से पता चलता है कि सीएमएस इंफो सिस्टम्स की कुल इक्विटी का 19.85 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 30.6 मिलियन इक्विटी शेयर बीएसई पर बदल गए। खरीददारों और विक्रेताओं के नामों का तुरंत पता नहीं चल पाया है।

किसके पास कितनी हिस्सेदारी
जून 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न डेटा से पता चलता है कि सायन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड, प्रमोटर के पास सीएमएस इंफो सिस्टम्स में 46.48 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सार्वजनिक हिस्सेदारी के 53.52 प्रतिशत में से, म्यूचुअल फंड सहित घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 20.96 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसके बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (15.27 प्रतिशत) और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (12.01 प्रतिशत) का स्थान था। 

टाटा का यह शेयर बना रॉकेट, जून तिमाही में प्रॉफिट और महाराष्ट्र सरकार से डील का असर, ₹241 का शेयर

कंपनी का कारोबार
सीएमएस इन्फो सिस्टम्स एक प्रमुख कमर्शियल सर्विसेज कंपनी है जो भारत में बैंकों, वित्तीय संस्थानों, संगठित रिटेल और ई-कॉमर्स कंपनियों को लॉजिस्टिक्स और टेक सॉल्यूशन प्रदान करती है। यह सुविधाजनक और सुरक्षित वातावरण में वाणिज्य को सक्षम करके बैंकों, व्यवसायों, व्यापारियों और उपभोक्ताओं को जोड़ने में एक आवश्यक भूमिका निभाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular