ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में इस समय कंपनियों के तिमाही नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। जिसके बाद आधार पर निवेशक अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर फैसला कर रहे हैं। एचबी पोर्टफोलियो (HB Portfolio) उन्हीं कंपनियों में से है। जिसके तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद से शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। बुधवार को एचबी पोर्टफोलियो के शेयरों की कीमतों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है।
इस कंपनी में अपनी 44 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकते हैं अडानी, 2022 में आया था आईपीओ
50 रुपये से कम है शेयर की कीमत (HB Portfolio Share Performance)
बुधवार को बीएसई में एचबी पोर्टफोलियो के शेयर 40.99 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ। लेकिन देखते ही देखते कंपनी के शेयर 20 प्रतिशत की उछाल के साथ 47.42 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह कंपनी के 52 वीक हाई 49.94 रुपये के लेवल के काफी करीब है। बीते एक साल में कंपनी के पोजीशनल निवेशकों को 62 प्रतिशत से अधिक का फायदा हो चुका है।
तिमाही प्रदर्शन कैसा रहा? (HB Portfolio Q1 Results 2023)
एचबी पोर्टफोलियो की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार जून तिमाही में कुल नेट प्रॉफिट 2.85 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3 करोड़ रुपये था। यानी सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, कंपनी के लिए अच्छी बात यह है कि कमाई 2.90 प्रतिशत के इजाफे के साथ 3.70 करोड़ रुपये रहा है।