Axis बैंक या सिटी बैंक के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, प्राइवेट सेक्टर के Axis ने सिटी बैंक के अधिग्रहण को पूरा कर लिया है। Axis बैंक ने कहा कि उसने सिटी बैंक के उपभोक्ता कारोबार और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के कंज्यूमर बिजनेस अधिग्रहण को पूरा कर लिया है। पिछले साल मार्च में घोषित इस अधिग्रहण के लिए बैंक ने 11,603 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
क्रेडिट कार्डधारकों में इजाफा: इस डील के बाद Axis बैंक के क्रेडिट कार्डधारकों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी हो गई है। आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिहाज से Axis बैंक का चौथा स्थान है। बैंक ने 86 लाख कार्ड जारी किए हैं। इस डील के बाद क्रेडिट कार्डधारकों की संख्या में लगभग 25 लाख का इजाफा करेगा। इसके साथ ही एक्सिस बैंक देश के शीर्ष तीन कार्ड व्यवसायों में शामिल हो जाएगा।
-डील के बाद अब Axis बैंक के पास अब सिटीबैंक इंडिया के करीब 30 लाख ग्राहक हैं। सिटी बैंक के सात कार्यालय, 21 शाखाएं और 18 शहरों में 499 एटीएम भी Axis का हो गया है।
-सिटी बैंक के ग्राहकों के बैंक अकाउंट नंबर, क्रेडिट और डेबिट कार्ड नंबर, चेक बुक और IFSC में किसी तरह के बदलाव नहीं होंगे।
-सिटी बैंक के मौजूदा प्रोडक्ट, सर्विसेज, ब्रांचेज, एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप पहले की तरह ही काम करते रहेंगे।
-क्रेडिट और डेबिट कार्ड दोनों पर मिलने वाले ऑफर्स में भी किसी तरह के बदलाव नहीं होंगे। भविष्य में बदलाव होता है तो ग्राहकों को सूचित किया जाएगा।
-सिटी बैंक के माध्यम से प्राप्त की गई किसी भी बीमा पॉलिसी के फीचर्स वैसी ही रहेंगी। अब यह एक्सिस बैंक द्वारा दी जाएंगी।
– सिटी बैंक के किसी तरह के डिपॉजिट की ब्याज दरें पहले की तरह रहेंगी। हालांकि, अब अगर ब्याज दरों में बदलाव होता है तो वो एक्सिस बैंक लागू करेगा।
– सिटी बैंक से जुड़े म्युचुअल फंड, पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा (पीएमएस) और वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) में निवेश नए ऑपरेटर को ट्रांसफर कर दिया गया है।
-वर्तमान में सिटी बैंक के एटीएम में उपलब्ध फ्री ट्रांजेक्शन की संख्या एक्सिस बैंक के एटीएम तक बढ़ा दी गई है। मतलब ये कि एक्सिस बैंक के एटीएम से ट्रांजेक्शन पर भी यह सुविधा लागू रहेगी।
-सिटी बैंक द्वारा लिए गए किसी तरह के लोन में कोई बदलाव नहीं होगा। अगर कोई अपडेट आता है, तो एक्सिस बैंक लोन लेने वाले ग्राहकों को इस बारे में सूचित करेगा।