HomeShare Marketइस बैंक ने फिक्सड डिपाॅजिट की दरों में किया बदलाव, अब अधिकतम...

इस बैंक ने फिक्सड डिपाॅजिट की दरों में किया बदलाव, अब अधिकतम 7.49% मिलेगा ब्याज 

फिक्सड डिपाॅजिट (Fixed Deposit) एक ऐसा निवेश है जिसमें रिटर्न की गारंटी रहती है। यही वजह है कि एफडी को लेकर लोगों के अंदर का उत्साह कम नहीं हुआ है। बैंक भी एफडी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए दरों में समय-समय पर संशोधन करते रहते हैं। सूर्योदय स्माॅल फाइनेंस बैंक (SFB) ने एफडी की दरों में बदलाव किया है। अब बैंक की तरफ से एफडी पर अधिकतम ब्याज 7.49% दिया जा रहा है। आइए जानते हैं बैंक किस समय सीमा के लिए कितना ब्याज दे रहा है? 

यह भी पढ़ें: सेविंग अकाउंट पर ये बैंक दे रहे हैं 6 से 6.75% तक ब्याज, चेक करें डीटेल्स

सूर्योदय स्माॅल फाइनेंस बैंक एफडी रेट्स 

7 से 45 दिन के टाइम पीरियड पर बैंक की तरफ से 3.25% ब्याज दिया जाएगा। वहीं, 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर बैंक 4.25% ब्याज दे रहा है। अगर कोई बैंक का कस्टमर 91 दिन से 6 महीने तक की एफडी करवाता है तो उसे नई दरों के हिसाब 4.75% ब्याज मिलेगा। बता दें, सूर्योदय स्माॅल फाइनेंस बैंक की नई एफडी दरें  6 जून 2022 से प्रभावी रहेंगी। 

ये हैं नई दरें 

7 दिन से 45 दिन तक की एफडी पर – 3.25%
46 दिन से 90 दिन तक की एफडी पर – 4.25% 
91 दिन से 6 महीने तक की एफडी पर – 4.75% 
6 महीने से अधिक और 9 महीने तक की एफडी पर – 5.25% 
9 महीने से अधिक लेकिन एक साल से कम की एफडी पर – 5.75% 
1 साल से 1 साल 6 महीने तक की एफडी पर – 6.50% 
1 साल 6 महीने से दो साल तक की एफडी पर – 6.50% 
2 साल से 998 दिन तक की एफडी पर – 7.00% 
999 दिन तक की एफडी पर – 7.49% 
1000 दिन से 3 साल तक की एफडी पर – 7.00% 
3 साल से अधिक लेकिन 5 साल से कम की एफडी पर – 6.50% 
5 साल तक की एफडी पर – 6.75% 
5 साल से अधिक अधिक और 10 साल तक की एफडी पर – 6.00% 

संबंधित खबरें

बता दें, यह दरें सामान्य ग्राहकों के लिए हैं। वरिष्ठ नागरिकों को इसके अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। बैंक की तरफ से सीनियर सिटीजन को 50 बेसिस प्वाइंट अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है।  

RELATED ARTICLES

Most Popular