ऐप पर पढ़ें
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई के शेयर आने वाले कुछ समय में 700 रुपये तक पहुंच सकते हैं। बुधवार को यह 1.36 फीसद की बढ़त के साथ 596.35 रुपये पर बंद हुआ था। इस बैंकिंग स्टॉक्ा को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। कुल 40 विश्लेषकों में से 23 ने Strong Buy और 14 ने Buy की सलाह दी है। जबकि, तीन एक्सपर्ट्स ने होल्ड करने को कहा है। इनमें से किसी ने भी इस स्टॉक को बचने की सलाह नहीं दी है।
ब्रोक्रेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 11 सितंबर को जारी अपने एक नोट में स्टेट बैंक के लिए टारगेट प्राइस 700 रुपये का रखा है, जो करेंट प्राइस से करीब 17.36 फीसद ऊपर है। जबकि, 24 अगस्त के नोट में एचडीएफसी सिक्योरिटिज ने एसबीआई के लिए 750 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया था। यह करेंट प्राइस से 25 फीसद से भी अधिक है। अगर अन्य विश्लेषकों की बात करें तो 25 ने खरीदारी की सलाह देते हुए एवरेज टार्गेट प्राइस 711.20 रुपये का रखा है। यह भी करीब 20 पर्सेंट ऊपर है। यानी एसबीआई के शेयर आने वाले समय में मुनाफे का बड़ा सौदा साबित हो सकते हैं।
इस कंपनी को लगातार मिल रहे आर्डर से उछल रहे शेयर, ₹12 से ₹51 पर पहुंचा, निवेशक हो रहे मालामाल
अगर स्टॉक के डिविडेंड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो बैंक ने मई 2023 में 1130 फीसद का डिविडेंड दिया था। मई 2022 में भी बैंक ने 710 फीसद का डिविडेंड देकर निवेशकों को खुश कर दिया था। इसके अलावा मई 2021 में बैंक ने 400 फीसद, मई 2017 में 260 और 2016 में भी 60 फीसद डिविडेंड दिया था।
विदेशी निवेशकों ने बढ़ाई हिस्सेदारी: एसबीआई के शेयरों पर विदेशी निवेशक भी फिदा हैं। शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो मार्च 2023 की तीमाही की तुलना में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी 9.89 फीसद से बढ़ाकर जून तीमाही में 10.36 फीसद कर ली है। म्युचुअल फंडों ने हिस्सेदारी 25.17 से घटाकर 24.80 की है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)