ऐप पर पढ़ें
फ्यूचर ग्रुप (Future Group) की दिवालिया कंपनी फ्यूचर एंटरप्राइजेज के शेयरों (Future enterprises share) में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर में करीब 7 प्रतिशत की तेजी आई और भाव 81 पैसे पर पहुंच गया। शेयरों में यह तूफानी तेजी कंपनी से जुड़ी एक खबर की वजह से आई है। दरअसल, फ्यूचर एंटरप्राइजेज को खरीदने में मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल समेत 3 कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। बता दें कि रिलायंस रिटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडयरी कंपनी है।
कौन सी हैं 3 कंपनियां
फ्यूचर एंटरप्राइजेज को कॉर्पोरेट दिवालियापन प्रक्रिया के तहत रिलायंस रिटेल के अलावा जिंदल (इंडिया) लिमिटेड, और जीबीटीएल लिमिटेड से समाधान योजनाएं प्राप्त हुई हैं। नवनियुक्त समाधान पेशेवर (आरपी) एविल मेनेजेस ने इन तीन कंपनियों के नामों का खुलासा किया है। समाधान पेशेवर ने ऋणदाताओं के 12,265 करोड़ रुपये के सत्यापित दावों और सावधि जमा धारकों के 23 करोड़ रुपये के दावों को स्वीकार किया है।
कर्ज में फंसी इस कंपनी का बेड़ा पार करेंगे अडानी! रॉकेट बना शेयर, ₹16.20 पर भाव
बता दें कि फ्यूचर एंटरप्राइजेज से सेंटबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज ने सबसे अधिक 3,344 करोड़ रुपये का दावा दायर किया है। इसके बाद एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज ने 1,341 करोड़ रुपये और विस्ट्रा आईटीसीएल (इंडिया) ने 210 करोड़ रुपये का दावा किया।
वाह क्या IPO आया है: आज लॉन्च होते ही पैसे लगाने टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन पूरी बुकिंग, ₹25 है प्राइस बैंड
बीते 27 फरवरी को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने किशोर बियानी के फ्यूचर एंटरप्राइजेज को कॉर्पोरेट दिवालियापन के लिए स्वीकार कर लिया था। किशोर बियानी द्वारा प्रवर्तित फ्यूचर ग्रुप की चार कंपनियां दिवालिया कार्यवाही से गुजर रही हैं। ये कंपनियां- फ्यूचर एंटरप्राइजेज , फ्यूचर रिटेल लिमिटेड, फ्यूचर लाइफस्टाइल्स फैशन लिमिटेड और फ्यूचर सप्लाई चेन लिमिटेड हैं।