HomeShare Marketइस फार्मा कंपनी के बेचे गए 4 लाख शेयर, 52 वीक हाई...

इस फार्मा कंपनी के बेचे गए 4 लाख शेयर, 52 वीक हाई पर पहुंचा स्टॉक, रॉकेट बना भाव

ऐप पर पढ़ें

फार्मास्यूटिकल्स कंपनी पैनेसिया बायोटेक (Panacea Biotec) के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर सोमवार को इंट्राडे ट्रेड के दौरान 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 165 रुपये पर पहुंच गए। दरअसल, कंपनी के शेयरों की कीमत में तेज उछाल डॉ. साइरस पूनावाला के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा 15 सितंबर को पिछले कारोबारी सत्र में 140.65 रुपये की औसत कीमत पर 4 लाख शेयर बेचने के बाद आया। कंपनी के शेयर NSE पर 9.53 पर्सेंट की तेजी के साथ 159.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

सीरम इंस्टीट्यूट ने दूसरी बार बेचा शेयर
एनएसई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अगस्त में 146.31 रुपये की औसत कीमत पर 5 लाख शेयर बेचने के बाद चालू तिमाही में दूसरी बार कंपनी में अपने शेयर बेचे। पैनासिया बायोटेक के शेयरों का प्रीवियस क्लोज 145.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का निचला स्तर 107 रुपये है। जबकि कंपनी का कुल मार्केट कैप 97,878.69 लाख रुपये है।

कुछ ऐसा है कंपनी का परफॉर्मेंस
अप्रैल-जून तिमाही में पैनेसिया बायोटेक ने परिचालन से राजस्व में 16.21 पर्सेंट यानी 129 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। वहीं, जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11 करोड़ रुपये था जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। दूसरी ओर जून तिमाही के लिए परिचालन घाटा 10 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में परिचालन घाटा 80 करोड़ रुपये था।

क्या करती है कंपनी
पैनेसिया बायोटेक फार्मास्यूटिकल्स और बायोटेक्नोलॉजी के कारोबार में लगी हुई है। कंपनी एंटीबायोटिक्स और अन्य फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन के अलावा टीकों और बायोसिमिलर के विकास और निर्माण में माहिर है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular