ऐप पर पढ़ें
प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (TMB) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 5.25 पर्सेंट से 6.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। वही बैंक इसी टाइम पीरियड की एफडी पर अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 5.25 पर्सेंट से 7 पर्सेंट तक ब्याज देगा। दूसरी ओर, बैंक 1 साल से 2 साल की एफडी पर जनरल कस्टमर्स को अधिकतम 7 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अधिकतम 7.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। बैंक की बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 2 जनवरी से लागू होंगी।
इस टाइम पीरियड की FD पर मिलेगा 7 पर्सेंट का ब्याज
इंटरेस्ट रेट में इस इजाफे के बाद बैंक 7 दिन से 120 दिन की एफडी पर 5.25 पर्सेंट, 121 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 6 पर्सेंट, 1 साल की एफडी पर 6.75 पर्सेंट और 1 साल से अधिक और 2 साल से कम की एफडी पर 7 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं बैंक 2 से 3 साल की एफडी पर 6.75 पर्सेंट और 3 साल से 10 साल की एफडी पर 6.50 पर्सेंट का ब्याज देगा।
ये रहे कर्नाटक बैंक के लेटेस्ट FD रेट्स
ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 1 साल से 10 साल की एफडी पर एडिशनल 0.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। दूसरी ओर आज कर्नाटक बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 5.25 पर्सेंट से 5.80 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।