HomeShare Marketइस प्राइवेट बैंक के शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश, 55 एनॉलिस्ट दे रहे...

इस प्राइवेट बैंक के शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश, 55 एनॉलिस्ट दे रहे खरीदने की सलाह, टारगेट प्राइस ₹1250

ऐप पर पढ़ें

Stock To Buy: प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में से एक एक्सिस बैंक के शेयर पर एक्सपर्ट फिदा हैं। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज समेत 55 एक्सपर्ट इस स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं। एक्सिस बैंक का शेयर गुरुवार को 2.44 फीसद की कमजोरी के साथ 844 रुपये पर बंद हुआ था। अगले एक साल में इसे 1250 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। 

हाल ही में एक्सिस बैंक ने सिटी बैंक के रिटेल कंज्यूमर बिजनेस का अधिग्रहण पूरा किया है। इसे एक्सिस बैंक के शेयरों के लिए पॉजीटिव माना रहा है। एमके ग्लोबल ने इसका टारगेट प्राइस 1250 रुपये रखा है, जो मौजूदा रेट से करीब 47 फीसद अधिक है। यानी अगले एक साल में इस स्टॉक में लगा पैसा डेढ़ गुना हो सकता है। इसका लो साइड 865 रुपये रखा गया है।

यस बैंक में हिस्सा घटा सकता है SBI, शेयर पर हो सकता है बड़ा असर 

एक और ब्रोक्रेज फंड मोतीलाल ओसवाल ने इसमें 33.66 फीसद का अपसाइड मोमेंटम की बात कह रहा है। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक एक्सिस बैंक को 1130 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदना बेहतर होगा। इसके अलावा आईसीआईसीआई  सिक्योरिटिज ने भी 1130 रुपये के ही टारगेट प्राइस के साथ इसमें खरीदारी की सलाह दी है।  एक अन्य ब्रोक्रेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने भी 1100 रुपये का टारगेट रखा है, जबकि जेएम फाइनेंशियल ने 1120 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular