HomeShare Marketइस दिवालिया बैंक को सहारा देगा HSBC, ब्रिटेन के कारोबार के अधिग्रहण...

इस दिवालिया बैंक को सहारा देगा HSBC, ब्रिटेन के कारोबार के अधिग्रहण का किया ऐलान

ऐप पर पढ़ें

Silicon Valley Bank Crisis: अमेरिका के डूबे हुए सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) को HSBC  ने अधिग्रहण करने का ऐलान किया है। HSBC ने सोमवार को बताया कि उसने सिलिकन वैली बैंक की ब्रिटेन की सहायक कंपनी का 1 पाउंड में अधिग्रहण किया है। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

क्या है मामला?
बता दें कि सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) के दिवालिया होने के बाद इसके नियामक ने बैंक की संपत्ति को जब्त कर उसे बंद कर दिया है। दरअसल, एसवीबी के ग्राहक बड़े पैमाने पर स्टार्टअप और अन्य तकनीक-केंद्रित कंपनियां हैं। बीते कुछ समय से स्टार्टअप्स अपने मौजूदा फंड का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो उन्होंने सिलिकॉन वैली बैंक में जमा करा रखे थे। बीते कुछ समय से बैंक से ग्राहकों की निकासी बढ़ गई। बैंक अपने ग्राहकों को अनुरोध को पूरा करने के लिए अपनी संपत्ति बेचने के लिए मजबूर हो गया। नुकसान में बॉन्ड बेचने से सिलिकॉन वैली बैंक प्रभावी रूप से दिवालिया हो गया। हालात बिगड़ने के बाद बैंक पर नियामकों ने अंकुश लगा दिया। इसका मकसद ग्राहकों के डिपॉजिट को सुरक्षित करना है।

यह भी पढ़ें- बर्बाद बैंक में इस भारतीय कंपनी का फंसा पैसा, लगातार टूट रहा शेयर, 2021 में आया था IPO

स्टार्टअप्स पर असर
हालांकि, बैंक में खाता रखने वाले कुछ स्टार्टअप को अपने कर्मचारियों को भुगतान करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें डर है कि अगल वे अपने धन का इस्तेमाल नहीं कर सके, तो उन्हें अपनी परियोजनाओं को रोकना पड़ सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular