HomeShare Marketइस दिग्गज निवेशक ने दो कम दाम के शेयरों को अपने पोर्टफोलियो...

इस दिग्गज निवेशक ने दो कम दाम के शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में किया ऐड, खरीद डाले लाखों शेयर

Dolly Khanna Portfolio: डॉली खन्ना छोटे और कम फेसम स्मॉल-कैप और माइक्रो-कैप शेयरों में निवेश के लिए जानी जाती हैं। यह छोटे शेयर कभी-कभी बड़े रिटर्न दे जाती है। यही वजह है कि रिटेल निवेशक डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो को स्कैन करते रहते हैं। अब आपको बता दें कि डॉली खन्ना ने जून तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में दो छोटे कंपनियों के शेयरों को जोड़ा है। चेन्नई स्थित निवेशक ने अप्रैल से जून 2022 तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में जुआरी इंडस्ट्रीज (Zuari Industries) और मनाली पेट्रोकेमिकल्स (Manali Petrochemicals) के शेयर जोड़े हैं। दलअसल, लेटेस्ट शेयरधारिता पैटर्न के अनुसानर, उनका नाम जून 2022 तिमाही के लिए इन दोनों कंपनी के शेयरधारिता पैटर्न के  शेयरधारकों की सूची में है।

जुआरी इंडस्ट्रीज में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी
वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के लिए जुआरी इंडस्ट्रीज के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, डॉली खन्ना के पास जुआरी इंडस्ट्रीज के 3,48,622 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल पूंजी का 1.17 प्रतिशत हिस्सा है। हालांकि, जनवरी से मार्च 2022 तिमाही के लिए कंपनी के शेयरधारिता पैटर्न में, उनका नाम कंपनी के व्यक्तिगत शेयरधारकों की सूची से गायब था। इसका मतलब है कि खन्ना ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जून तिमाही के दौरान कंपनी में नई हिस्सेदारी खरीदी। बता दें कि फिलहाल Zuari Industries का शेयर 156.20 रुपये का है।

यह भी पढ़ें- ₹102 से 2,205 रुपये पर पहुंच गया इस कंपनी का शेयर, सालभर में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न

मनाली पेट्रोकेमिकल्स में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी
हाल ही में समाप्त जून 2022 तिमाही के लिए मनाली पेट्रोकेमिकल्स के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, डॉली खन्ना के पास कंपनी के 18,78,084 शेयर या कंपनी में 1.09 प्रतिशत हिस्सेदारी है। Q4FY22 के लिए मनाली पेट्रोकेमिकल्स के शेयरधारिता पैटर्न में, इक्का-दुक्का निवेशक का नाम व्यक्तिगत शेयरधारकों की सूची से गायब था। इसका मतलब यह हुआ कि डॉली खन्ना ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जून तिमाही के दौरान कंपनी के नए शेयर खरीदे। Manali Petrochemicals  का शेयर प्राइस फिलहाल 105.80 रुपये का है।

RELATED ARTICLES

Most Popular