Dolly Khanna Portfolio Stock: शेयर बाजार (Stock Market) के अनुभवी निवेशक डॉली खन्ना 30 जून 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान अपने पोर्टफोलियो में बड़ा फेरबदल किया है। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, डॉली खन्ना संभवत: अप्रैल-जून 2022 की अवधि के दौरान कम से कम पांच शेयरों को अपने पोर्टफोलियो से बाहर कर दिया है। दरअसल, जून शेयरहोल्डिंग पैटर्न में उनका नाम पांच प्रमुख शेयरधारकों की सूची से गायब है।
जानें किन शेयरों को किया पोर्टफोलियो से ‘आउट’
ट्रेंडलाइन के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, चेन्नई स्थित डॉली खन्ना के पास पब्लिकली 23 स्टॉक हैं, जिनकी कुल संपत्ति 493.1 करोड़ रुपये से अधिक है। आइए उन काउंटरों पर एक नजर डालते हैं जहां उनकी हिस्सेदारी 1 फीसदी से नीचे फिसल गई:
1. Butterfly Gandhimathi Appliances: अनुभवी निवेशक ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में रसोई इक्पिमेंइ मेकर से बाहर निकलने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से कम हो गई है। उसका नाम इस कंपनी के शेयरधारकों की सूची से गायब है। 31 मार्च, 2022 तक उनके पास कंपनी में 3,20,292 इक्विटी शेयर या 1.79 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप के इस शेयर से राकेश झुनझुनवाला के घटाई अपनी हिस्सेदारी लेकिन LIC ने बढ़ाया स्टेक, शेयरों में आएगी तेजी
2. Rain Industries: खन्ना ने रेन इंडस्ट्रीज से संभावित रूप से बाहर निकलने का भी संकेत द रहा है, क्योंकि उनका नाम 30 जून, 2022 को समाप्त अवधि के लिए शेयरधारकों की सूची में नहीं है। बता दें कि मार्की निवेशक के पास 31 मार्च 2022 तक कंपनी में 1.02 प्रतिशत हिस्सेदारी के 34,30,925 इक्विटी शेयर थे।
3. Nahar Spinning Mills: खन्ना संभवत: जून तिमाही में इस स्मॉलकैप टेक्सटाइल फर्म के शेयरों को अपने पोर्टफोलियो से बाहर कर दिया है। मार्च 2022 तिमाही के अंत तक उनके पास कंपनी के 381,973 इक्विटी शेयर या 1.06 प्रतिशत शेयर थे। हालांकि, एक अन्य सेलिब्रिटी निवेशक, अनिल कुमार गोयल और उनकी पत्नी सीमा गोयल ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 6.6 प्रतिशत कर दी है। गोयल कपल ने कंपनी के 11,600 शेयर खरीदे।
4. Sandur Manganese & Iron Ores: दिग्गज निवेशक औद्योगिक खनिज फर्म Sandur Manganese & Iron Ores से बाहर निकल गए हैं। 31 मार्च, 2022 तक खन्ना के पास कंपनी में 1.53 प्रतिशत हिस्सेदारी के 1,37,608 इक्विटी शेयर थे। यह पहली बार था जब उनका नाम कंपनी के प्रमुख शेयरधारकों की सूची में आया था।
यह भी पढ़ें- ₹98 के स्टॉक पर कई एनालिस्ट फिदा, अभी दांव लगाने वालों को होगा बंपर मुनाफा, राकेश झुनझुनवाला का है फेवरेट
5. Khaitan Chemicals & Fertilizers: खन्ना अप्रैल-जून 2022 की अवधि में एग्रोकेमिकल फर्म से बाहर हो गए हैं। पिछली तिमाही के अंत में उनके पास 9,89,591 इक्विटी शेयर या कंपनी में 1.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। उनका नाम केवल एक तिमाही के लिए प्रमुख शेयरधारकों की सूची में दिखाई दिया। जून तिमाही में शेयरपैटर्न लिस्ट से उनका नाम गायब है।