लार्सन एंड टूब्रो (L&T) को राजीव गांधी नहर के समानांतर वाहक प्रणाली के क्रियान्वयन के लिए राजस्थान सरकार से एक ऑर्डर मिला है। एल एंड टी ने शुक्रवार को बताया कि परियोजना वर्गीकरण के अनुसार मूल्य के लिहाज से इस आर्डर की लागत 1,000 करोड़ रुपये से लेकर 2,500 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। आज एलएंडटी के शेयर 0.67% की तेजी के साथ 1,534.50 रुपये पर बंद हुए हैं।
जानिए क्या है योजना?
कंपनी के अनुसार राजस्थान के जोधपुर, पाली और बाड़मेर जिलों की पानी की मांग पूरा करने के साथ यह परियोजना दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे और राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास निवेश निगम लिमिटेड (रिको) को पानी की आपूर्ति भी करेगी।
यह भी पढ़ें- शादी-ब्याह कराने वाली इस कंपनी के शेयर को खरीदने की मची होड़, इस वजह से खूब हो रही है खरीदारी
क्या कहा कंपनी ने?
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एल एंड टी कंस्ट्रक्शन के जल एवं अपशिष्ट उपचार कारोबार को राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से राजीव गांधी नहर परियोजना के समानांतर वाहक प्रणाली बनाने के लिए निर्माण का आर्डर प्राप्त हुआ है।’’