HomeShare Marketइस दिग्गज आईटी कंपनी का हर शेयर देगा 1077 रुपये का मुनाफा,...

इस दिग्गज आईटी कंपनी का हर शेयर देगा 1077 रुपये का मुनाफा, एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह

ऐप पर पढ़ें

LTI Mindtrees के स्‍टॉक पर एनॉलिस्ट बुलिश हैं। आने वाले समय में यह शेयर 1077 रुपये का मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज ने 5651 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसमें खरीदारी की सलाह दी है। बुधवार को आईटी सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी का शेयर 4,573.05 रुपये पर बंद हुआ था।

इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म Nuvama Wealth ने भी एलटीआई मइंडट्रीज में खरीदारी की सलाह दी है। नोमुरा ने इसका टारगेट प्राइस 5,550 रुपये रखा है। अगर नोमुरा के नजरिए से देखें तो यह स्टॉक निवेशकों को आगे प्रति शेयर 977 रुपये या 21 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। अपसाइड मोमेंट की बात करें तो यह 8140 के स्तर को भी छू सकता है। मिड टर्म में यह 4914.97 रुपये के आसपास रह सकता है। गिरावट की स्थिति में यह करीब 30 फीसद तक टूट कर 3220 रुपये पर आ सकता है।

मार्च में मई वाली गर्मी का अहसास, टाटा के इस शेयर को ₹1083 पर पहुंचने का है एक्सपर्ट्स को विश्वास

पिछले तीन साल में इस स्टॉक ने निफ्टी आई की तुलना में 200 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है। जबकि, इस अवधि में निफ्टी आईटी ने 112.6 फीसद का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक में दिसंबर-22 की रिपोर्ट के अनुसार प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 74 फीसद से घटकर 68.69 फीसद हो गई है। जबकि, विदेशी निवेशकों ने हिस्सदेारी बढ़ाकर 8.13 से 9.21 फीसद कर दिया है। घरेलू निवेशकों और म्युचुअल फंडों में इसकी हिस्सेदारी 8.05 फीसद से बढ़कर 10.39 फीसद हो गई है। 

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular